मस्त विचार 010

लोग कहते हैं सच्चा यार नहीं मिलता.

उन लोगों के सवाल का जवाब हो तुम यार.

जब- जब तू याद करे मुझको आ जाती हिचकी यार.

कैसे मानूँ सच्चा यार नहीं मिलता.

हिचकियों से एक बात का पता चलता है कि कोई हमें याद तो करता है.
_ बात न करे तो क्या हुआ, कोई आज भी हम पर कुछ लम्हे लगाता तो है.!!

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected