मस्त विचार – खूबसूरती क्या है – 1558

खूबसूरती क्या है….

खूबसूरत है वो लब… जिन पर, दूसरों के लिए कोई दुआ आ जाए !

खूबसूरत है वो दिल… जो किसी के दुख मे शामिल हो जाए !

खूबसूरत है वो जज़बात… जो दूसरो की भावनाओं को समझ जाए !

खूबसूरत है वो एहसास… जिस में, प्यार की मिठास हो जाए !

खूबसूरत है वो बातें जिनमें… शामिल हों दोस्ती और प्यार के किस्से कहानियाँ !

खूबसूरत हैं वो आँखे… जिनमे, किसी के खूबसूरत ख्वा़़ब समाँ जाए !

खूबसूरत है वो हाथ… जो किसी के लिए, मुश्किल के वक्त सहारा बन जाए !

खूबसूरत है वो सोच … जो दूसरों की भलाई के लिये सोची जाए !

खूबसूरत है वो दामन…. जो, अपनो के ग़मों को छुपा जाए !

खूबसूरत है वो आसूँ … जो, किसी और के ग़म में बह जाए !!!

_ खूबसूरत होना जरुरी नहीं, किसी के लिए होना खूबसूरत है !!

-“हम सभी अपने-अपने तरीके से खूबसूरत हैं.”

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected