मस्त विचार 1639

पत्थरों के शहर में कच्चे मकान कौन रखता है…

आजकल हवा के लिए रोशनदान कौन रखता है..

अपने घर की कलह से फुरसत मिले तो सुने…

आजकल पराई दीवार पर कान कौन रखता है..

जहां जब, जिसका, जी चाहा थूक दिया.. .

आज कल हाथ में पीकदान कौन रखता है…

खुद ही पंख लगाकर उड़ा देते हैं चिड़ियों को..

आज कल परिंदों मे जान कौन रखता है..

हर चीज मुहैया है मेरे शहर में किश्तों पर..

आज कल हसरतों पर लगाम कौन रखता है..

बहलाकर छोड़ आते है वृद्धाश्रम में मां बाप को…

आज कल घर में पुराना सामान कौन रखता है…

सबको दिखता है दूसरों में इक बेईमान इंसान…

खुद के भीतर मगर अब ईमान कौन रखता है…

फिजूल बातों पे सभी करते हैं वाह-वाह कमेंट्स..

अच्छी बातों के लिये अब जुबान कौन रखता है…

.

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected