मस्त विचार 1776

खिलखिलाती ज़िन्दगी होनी चाहिए.

बातों मे रूहानी होनी चाहिए,

सारी दुनिया अपनी हो जाती है

बस “”मेरे यार “” तेरी मेहरबानी होनी चाहिए.

 “रूहानी रहें” जिसमे न आप कुछ कहो न वो कुछ कहे…

_ इशारों में बात हो भी जाए, वो समझ भी जाए..

वो तैरते तैरते भी डूब गए, जिन्हें खुद पे गुमान था ;

_ वो डूबते डूबते भी तर गए, जिनपे तू मेहरबान था..!!

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected