हमें आगे बढ़ना होगा, शिखर को छू लेना होगा.
प्रकाश की किरण तब हमें चारों ओर दिखाई देगी.
हमें उस किरण को देखना होगा,
अज्ञान रूपी अंधकार को हटाना होगा.
सफलता की गूंज तब हमें चारों ओर सुनाई देगी,
हमें उस गूंज को सुनना होगा, ज्ञानरूपी स्तंभ को ढूंढ़ना होगा.
परिश्रम का फल तब हमें चारों ओर दिखाई देगा.
हमें आगे बढ़ना होगा, शिखर को छू लेना होगा.