खुश होता है मन मेरा, देख कर आपकी मुस्कुराहटें.
जो हम चले भी गए, तो आप उदास न होना.
ज़िन्दगी रूकती नहीं, किसी के चले जाने से.
बीच सफर में साथ छूट भी जाए तो,
आप उदास न होना.
मंजिलें मिला नहीं करती यहाँ सबको.
जो साथ मेरा छूट भी जाए तो,
आप उदास न होना.
वक़्त हर पल लेता है यहाँ सब का इम्तहान.
बिगड़े हालात जो आप पर मुस्कुराए,
तो भी आप उदास न होना.