मोहब्बत में जो डूबा हो उसे साहिल से क्या लेना,
किसे इस लहर में जा कर किनारा याद रहता है ?
सफ़र-ए-ज़िन्दगी का एक मुसाफ़िर सा मैं.., ख़ुद को
कहाँ ढुढ़ू ? अब मुझको चेहरा तुम्हारा याद रहता है………..
किसे इस लहर में जा कर किनारा याद रहता है ?
सफ़र-ए-ज़िन्दगी का एक मुसाफ़िर सा मैं.., ख़ुद को
कहाँ ढुढ़ू ? अब मुझको चेहरा तुम्हारा याद रहता है………..