रोने से तकदीर बदलती नही है,
वक्त से पहले कभी रात ढलती नहीं है.
दूसरो की कामयाबी लगती है आसान,
मगर कामयाबी रास्ते पर पड़ी मिलती नहीं है.
मिल जाती है कामयाबी अगर इत्तफाक से,
यह भी सच है की वह पचती नहीं है.
कामयाबी पाना है पानी मे आग लगाना,
पानी मे आग आसानी से लगती नहीं है.
ऐसा भी लगता है जिंदगी मे अक्सर,
दुनिया अपने जज्बात समझती नहीं है.
हर शिकस्त के बाद टूट कर जो संभल
गया फिर कौन-सी बिगड़ी बात बनती नहीं है.
हाथ बांधकर कभी सोचकर देखिये,
अपने आप कोई जिंदगी सँभलती नहीं है.