समस्या से घबराने की बजाय अपने आप से यह कहें कि जब इतना कुछ देख लिया है तो, आगे भी देख लेंगे..!!
जब समस्या मेरे सामने होगी, मैं उससे निपट लूँगा, _ जैसे कि मैं पहले भी सफलतापूर्वक निपटता रहा हूँ.
“कुछ भी हो” मेरी समस्या का वजूद, _ किसी भी हालत में ■मेरे से बड़ा नही हो सकता.
“जीवन” में समस्या तो हर दिन खड़ी है, _ जीत जाते हैं वो जिनकी सोच बड़ी है..