उन्हीं यादों को सहेजिए, जो आँखों मे चमक पैदा करे…
_ उन्हें नहीं, जो चेहरे पर शिकन पैदा करे…
मुझे सभी के चेहरे और नखरे याद हैं, _बस सही समय का इंतज़ार है..!!
क्यों करते हो इंतज़ार उनके जवाब का ??
_ जवाब न आना भी तो एक जवाब ही है.!!
इंतज़ार अगर लंबा हो तो चलता है, पर इंतज़ार अगर एक तरफा हो तो सिर्फ तकलीफ ही देता है.!!