ख्वाहिशें कम हों तो पत्थरों पर भी नींद आ जाती है,
_ वरना मख़मल के बिस्तर भी चुभने लगते हैं.
वो नींद ही अलग होती है, जो बुरी तरह रोने के बाद आती है…!
जब हम सुरक्षित महसूस करते हैं, तो हम आसानी से और गहरी नींद सो पाते हैं.!!
‘नींद भी क्या चीज है’
_ जब चाहिए हो तो आती नहीं, जब नहीं चाहिए तो जाती नहीं..!!





