मस्त विचार 3933

हाँ, आपको तो खुश होना चाहिए, _ सबकी तक़दीर में नहीं था मैं..
तक़दीर ने यह कह कर बड़ी तसल्ली दी है मुझे..

_ कि वो लोग तेरे काबिल नहीं थे, जिन्हें तुझसे दूर किया मैंने..

जब इंसान तक़दीर से हार जाता है, तो उसके भीतर उम्मीद का दीया बहुत धीमे जलता है,

_ ऐसे वक़्त में कोई अगर बस औपचारिकता में भी पूछ ले कैसे हो ?
_ तो वो भी दवा जैसा लगता है, जैसे किसी ने उसकी चुप्पी को सुन लिया हो..
_ कभी-कभी प्यार जताने की ज़रूरत नहीं होती, बस मौजूदगी ही बहुत बड़ी राहत बन जाती है…!

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected