हुनर तो नहीं था मुझमे बदल जाने का,,,
_ बस मेरे कुछ अपनों ने मुझे ये प्यारा सा तरीका सिखाया !!
आप अभी स्वयं की सीमाओं से परिचित नहीं,
_ आप सब कुछ सह कर भी निखरने का हुनर रखते हो !!
जिंदगी में आये हो तो ..जीने का हुनर रखना..
_ दूसरों से कोई शिकवा नहीं.. पर अपनों पर नजर रखना..!!
कुछ लोग हुनर रखते हैं किसी के हुनर छीनने का..
उसकी खुशियां, उसकी मुस्कान, उसकी अच्छाई, उसकी सच्चाई..
_ कमाल कि बात यह है कि इतना कुछ छीन लेने के बाद भी वह खाली रह जाते हैं..!!
हर कोई थोड़ा अच्छा, थोड़ा थोड़ा ख़राब है,,
_ हर किसी के हुनर अलग ..अपने में लाजवाब हैं !!