ज्यादा सोचने की आदत को छोड़ दो,
_ आपको वास्तविक ख़ुशी का अहसास होगा..
वास्तविक को पाने के लिए सतही को ठुकराना ही पड़ता है.!!
महसूस किया करो एहसास को, ये एहसास जीवित होने का प्रमाण हैं,
_ जिन्हें महसूस करना ज़िन्दगी की सबसे सुंदर पल हुआ करते हैं..
_ एहसासों के मर जाने के बाद ली गयी हर एक साँस सिर्फ और सिर्फ़ मौत का इंतज़ार करने जैसी लगती है..!!