मस्त विचार 4230

जिन्हे नींद नहीं आती उन्हीं को मालूम है, सुबह आने में कितने जमाने लगते हैं..!!
अच्छी नींद खुदा की नेमत होती है..

_ ज्यादातर लोग इस नेमत से महरूम रहते हैं..
_ इसलिए जिंदगी को सहज और सरल जिएं..
_ छल कपट और लालच से दूर रहिए….
_ जब दिल में सुकून होगा और मन शांत होगा तो नींद भी अच्छी आएगी..!!
अगर सुकून भरी नींद चाहिए, तो खुद को माफ़ करना सीखिए… और उन्हें भी जिन्होंने तकलीफ़ दी.
_ जब दिल हल्का होता है, तभी ज़िंदगी खूबसूरत लगती है.
If you want peaceful sleep, learn to forgive yourself… and also those who caused you pain. Life feels beautiful when your heart feels light.

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected