मस्त विचार – 2025 नया साल – 4272

प्रिय “2025” जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं,

_ज्यादा उत्सुक होने की जरूरत नही है,
_चुपचाप आये हो तो चुपचाप निकल भी लेना,
_ ज्यादा लफड़ाबाजी पिछले वाले कि तरह नही करना,
_ खुश रखना और खुश रहना.
बहुत रूठा है नया साल, जिसे देखो वही मना रहा है !!
आप साल बदलते देख रहे हो, मैंने साल भर लोगों को बदलते देखा.!!
आज बहुत से लोग बहुत से अलग-अलग निर्णय लेंगे,

_ लेकिन वो बस आज के लिए ही होंगे !!

आखिर ये साल बदलता ही क्यों हैं, जबकि सबकुछ तो वहीं ठहरा रहता है,

_ कुछ बातें, कुछ यादें वही होती हैं औऱ उन्ही को हम बार-बार जिये जाते हैं ..तो फिर क्या मायने रखता है..
_ वक़्त का बदलना, साल और महीनों का बदलना, जब इंसान का अंदरूनी भाव ही नही बदल सकता तो,
_ सबकुछ बदलकर भी कुछ न बदला तो ऐसे बदलने का क्या मतलब…!

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected