गम की अंधेरी रात में दिल को न यू बेकरार कर,
_ सुबह ज़रूर आएगी तो सुबह का इंतज़ार कर..
हर रात बहुत कुछ घटित होता है, रातें पिछले जीवन की पुनरावृत्ति होती हैं,
_ जीवन का हर परिदृश्य हर रात बिल्कुल एक जैसा मन में उभरता है,
_ हर रात हम पीछे जाकर बहुत सी चीजें बदलना चाहते हैं.!!