बड़े मंहगे किरदार है जिंदगी में साहब,
_ समय-समय पर सबके भाव बढ़ जाते है..
अपनी अच्छाई साबित मत कीजिए अगर आपके किरदार में दम होगा तो..
_ वक्त खुद आपकी कीमत लोगों को बता देगा….!!
लोग कहते हैं कि अपनी अच्छाइयों से लोगों को हराओ या उनके मन को जीतो,
_ लेकिन कहने वाले ये बताना भूल जाते हैं कि अच्छाई रोज आपको हरायेगी..
_ और हम जिस चमकदार माहौल में रह रहे हैं,
_ वहां आपकी अच्छाइयां कमजोरियां ही साबित होती हैं…!