जिसे साथ निभाना हो वो रास्ता ढूंढ़ता है, जिसे साथ छोड़ कर जाना हो वो बहाना.!!
ज़्यादातर लोग ज़िंदगी में नींद में चलते रहते हैं और इसे जीना कहते हैं,
– ज़िंदगी से बचने के लिए कोई बहाना काफी नहीं है.
_ जब भी आप कुछ करना चाहें, तो अगर-मगर के पीछे न छुपें.. बल्कि उसे करने का कोई रास्ता ढूँढ़ें.!!