सब फूल लेकर गए मैं काँटे ही उठा लाया,
पड़े रहते तो किसी के पांव में जख्म दे जाते.
अगला क़दम उठाने के लिए ज़रूरी है पीछे वाला पांव उठाया जाए..
_ ख़ुद को बंधन मुक्त कीजिये.. ज़िंदगी आपकी है फैसला भी आपका ही होगा.!!
पड़े रहते तो किसी के पांव में जख्म दे जाते.
_ ख़ुद को बंधन मुक्त कीजिये.. ज़िंदगी आपकी है फैसला भी आपका ही होगा.!!