कार्य कुशलता छोटे और बड़े का भेद नहीं जानती. जो कार्य कुशल होगा वह चाहे आरम्भ में कितना ही छोटा क्यों न हो, अवश्य उन्नति करेगा और जो कार्य कुशल नहीं होगा, वह आरम्भ में कितना ही बड़ा क्यों न हो, अवश्य गिरेगा.
_ अपने कार्य को निर्धारित समय से करना और उसे अच्छी तरह जानना ही कार्य कुशलता है.!!




