मस्त विचार 4486

डाल से तोड़े गए फूल ने हंस कर ये कहा,

अच्छा होना भी बुरी बात है इस दुनिया में..

फूल किसी के नहीं होते, और न ही आपके द्वारा आयोजित किसी ख़ास अवसर के..

_ फूल अपनी ही डाल पर लगे होते हैं और वहीं सबसे सुंदर लगते हैं.
_ चीज़ें उसी के पास छोड़ने में ज़्यादा सुंदर लगती हैं जिसकी वो है.
_ हमें उन्हें कहीं और रखने के लिए ज़्यादा मेहनत करने की ज़रूरत नहीं है.
_ बेशक वे जगह को खूबसूरत बना सकते हैं, लेकिन वे बगीचे में, तितलियों से घिरे हुए, ज़्यादा अच्छे लगते थे और वे वहीं खुश रहते थे.!!

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected