अच्छा लगा, तेरा बोलना, बतलाना.
अच्छा लगा, तेरा हँसना, मुस्कुराना.
अच्छा लगा, तेरे संग में चलना.
अच्छा लगा, तेरा मिलना, मिलाना.
पर अब दुःख है तेरे जाने का.
तू जो अब तक साथ रहा.
हर दिन तुमने मुझको कुछ सिखलाया.
सुख- दुःख में भी मेरे साथ रहा.
पर फिर भी कहूँगा, अच्छा लगा.