मेरी असलियत से अनजान हैं ज़माने वाले.
सभी राज़ नहीं होते बताने वाले.
कभी पास आकर देखो हमें.
कैसे रोते हैं दूसरों को हंसाने वाले.
रिश्ता बनाया है तो निभाएंगे.
हर पल सबको यों ही हंसाएंगे.
सभी राज़ नहीं होते बताने वाले.
कभी पास आकर देखो हमें.
कैसे रोते हैं दूसरों को हंसाने वाले.
रिश्ता बनाया है तो निभाएंगे.
हर पल सबको यों ही हंसाएंगे.