जीवन में दुःख न हो, तो सुख पाने का मजा नहीं. जीवन में मन्जिल न हो, तो लछ्य पाने का मजा नहीं. जीवन में उलझन न हो, तो सुलझाने का मजा नहीं. जीवन में बाधा न हो, तो पार पाने का मजा नहीं. जीवन में इम्तहान न हो, तो कामयाबी का मजा नहीं. जीवन में धोखा न हो, तो सबक पाने का मजा नहीं. जीवन में बिछुड़न न हो, तो मिलन का मजा नहीं. जीवन में कशिश न हो, तो जीने का मजा नहीं. जीवन में गीत न हो, तो गाने का मजा नहीं.
_ और आप जितने Strong होंगे, Life उतनी Easy होगी..
_ दर्द देने वाले दे देते हैं, कहने वाले कह देते हैं, क्योंकि दर्द देना सबको आता है..
_ दर्द सहते सहते आदत सी पड़ गयी है, अब अब दर्द बेअसर हो चला है..
_ लेकिन दर्द में मज़ा लेना अभी बाकी है सीखना..!!
_ दर्द भी हैरान है आखिर और कहाँ कहाँ से उठे..!!