ज़िंदगी की हर चाह, यहाँ किसकी पूरी हुई है.
अनमोल है हर सांस, जो हमें रब ने दी हुई है.
पाकर खोने का अब, ग़म मत कर ए मेरे दोस्त,
किस्मत बुरी या भली, ये कर्मो ने लिखी हुयी है.
अनमोल है हर सांस, जो हमें रब ने दी हुई है.
पाकर खोने का अब, ग़म मत कर ए मेरे दोस्त,
किस्मत बुरी या भली, ये कर्मो ने लिखी हुयी है.