जो दूसरों के चहेरों पे मुस्कराहट देखना चाहता है,
ऊपरवाला उनकी मुस्कराहट कभी नहीं छीनता !!
दुनिया भर की तमाम चुनौतियों पर गर भारी पड़ती है तो..
..वो है आपके चेहरे पर खिली बेफ़िक्री भरी मुस्कराहट..!!
वे लोग क्या कभी ख़ुद भी मुस्कुरा भी पाते होंगे..
_ जिन्होंने न जाने कितने ही लोगों की मुस्कराहट छीनी है..!!