दुश्मन कहाँ तैयार किये जाते हैं ?
वे तो आपकी सरलता, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ ही जन्म ले चुके होते हैं…
हाँ हमें इनके बारे में पता तनिक देर से चलता है.
दुश्मन बनाने के लिए किसी का बुरा करने की जरुरत नहीं,
खुद तरक्की कर लो तो दुश्मनों का काफिला खड़ा हो जाएगा.