किस किस का नाम लूँ मैं, अपनी बर्बादियों में,
_ जिस जिस ने सितम ढाए, वो मेरे अपने थे.
ज़िन्दगी कि मुश्किलों को अपनों के बीच रख दो,
_ या मुश्किलें नहीं रहेंगी या अपने नहीं रहेंगे..!!
ज़िन्दगी का तमाशा बनाने वालों में..
_ सबसे बेहतरीन क़िरदार अपनों का होता है !!