लोगों को सिर्फ आपकी सफलता नजर आती है, सफलता के पीछे छिपे घाव नहीं.
सब कुछ उजड़ जाने के बाद जो घाव रह जाते हैं, वे कभी नही मिटते और उन्हें मिटना भी नही चाहिये, नही तो हम कभी भी फिर से खड़े नही हो सकेंगे.!
_ ये घाव ही हैं जो जब तक हरे रहते है – तब तक हमारे लड़ने और जीतने का माद्दा बना रहता है.!!