सबसे बदसूरत और कुरूप चेहरा वह है, जिस चेहरे में बहुत चालाकी पाई जाती है ;
_ चेहरे में और मन में सरलता माने सुंदरता..
चालाकी चार दिन चमकती है, ईमानदारी और सरलता जिंदगी भर निखरती है..!!
जिस इंसान के पास एक चेहरा होता है, उसे कभी तनाव नहीं होता ;
_ तनाव सदा उसे होता है जिसे बार- बार चेहरे बदलने पड़ते हैं !!