तुम्हे खोजते-खोजते लापता हो गया हूँ खुद में ही…
_ कहीं मिल जाऊँ तो मुझे जरूर बता देना..!!
इक रोज़ उसे एहसास होगा कि उसने क्या खो दिया है,
_ लेकिन तब उस खोए हुए को चाहकर भी नहीं खोज पाओगे..
जो रुक गए, वे यह नहीं समझते कि रुकने से उन्होंने कितना कुछ खो दिया.!!