कैसे तुम को मैं बताऊँ.
मेरे मन के मीत हो तुम.
दूर नहीं पास हो तुम.
पास नहीं एहसास हो तुम.
तुम क्या जानो, तुम क्या हो.
कब तक मैं ऐसे जीऊँ.
कब तक आँसू यूँ छलकाऊँ.
मेरे जीवन का हर पल तुम्ही हो.
इस को यूँ मत व्यर्थ गँवाओ.
अब तो आ जाओ, कैसे मैं तुम को बताऊँ.