कभी सुख मिला, कभी दुःख मिला
जीवन को हँस कर बिताया मैंने.
सफ़र ये आसान न होगा
जान कर भी कदम बढ़ाया मैंने.
ख़ुशी और गम जो भी मिले
दोनों.को गले लगाया मैंने.
इस दुर्गम रास्ते के काँटों से
जीवन अपना सजाया मैंने.
जीवन के पथरीले रास्ते पर
कभी सुख मिला, कभी दुःख मिला.