जीवन मस्ताना बनने दो, आँखों से आँखों को मिलने दो.
कुछ तो मनमानी करने दो, कब तक तरसाओगे मन को.
कुछ बात करो तो बात बने, कुछ दूर हम तुम साथ चलें.
क्या खोया है क्या पाया है, जीवन कि कहानी कहने दो.
कुछ हँस के कुछ पा लेंगे हम, रोने से सब खो देंगे हम.
हाथों में हाथ मेरा ले लो, जीवन मस्ताना बनने दो.