पाँव नंगे हैं, मगर मै सफ़र पे निकला हूँ.
कौन- सी राह चलूँगा, चुनाव कर लूँगा.
मुसाफ़िर हूँ, मै भीड़ का हिस्सा नहीं.
खुली फ़िजा में, हवाओं में साँस भर लूँगा.
कौन- सी राह चलूँगा, चुनाव कर लूँगा.
मुसाफ़िर हूँ, मै भीड़ का हिस्सा नहीं.
खुली फ़िजा में, हवाओं में साँस भर लूँगा.