_क्योंकि हम चाहते हैं कि वे वही बनें _जो हम चाहते हैं.
People tell you who they are, but we ignore it because we want them to be who we want them to be.
रोजमर्रा की जिंदगी में हम अक्सर इसे भूल जाते हैं या नजरअंदाज कर देते हैं.
अपने स्वयं के व्यर्थ कार्यों में व्यस्त रहते हैं या केवल सामाजिक अनिवार्यताओं से प्रभावित हैं.
_ हमनें कितनी खुबसूरत चीज़ों को नज़रअंदाज़ कर दिया है ?????
_ हर चीज हमसे बात करती है, बस उसे सुनना जरुरी है !!
_जिनका महत्व बड़ी चीज़ों के बराबर है ?
_ जिसे आप नज़रअंदाज कर देते हैं, _वही आपको सबसे ज़्यादा ज़रूरत होती है.!!
_ तू बाकियों को खुश रख, हम तनहा ही अच्छे हैं
_ कुछ चीजों को नज़रअंदाज़ करना भी सीखें ..
_ निगाहें फेर लेने का हुनर हमको भी आता हैं..
_ उन्हीं नजरों से ढूंढते रह जाओगे…!!
_ वह बहुत कुछ जीवन से नज़रअंदाज कर देता है…
_जिन्हें आपको नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए..
_जो नजर अंदाज करें… _ उसको नजर आना ही छोड़ दो..!!
चाह कर भी वो फिर दिल में, जगह बना नहीं पाते.!!
_इसलिए मेरे धैर्य [ patience ] की परीक्षा लेने की कोशिश मत करो.
_ कुछ सब्र कर के, कुछ बर्दाश्त कर के और बहुत कुछ नजरअंदाज कर के..!!
_ पता तब चला जब उन्होंने नज़रअंदाज़ किया मुझे..
“- आऊंगा नए अंदाज़ के साथ, फिलहाल लड़ाई खुद से है, खुद को बदले की..!!”
_ आप को उन्हें नज़रअंदाज़ करना है और बिना अधिक सोचे आगे बढ़ते रहना है ..!!!
_ लेकिन जिस चीज़ को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए उसे नज़रअंदाज़ कर देते हैं,
यह अज्ञानता के रूप में जाना जाता है “
_ कार्यों को नजरअंदाज करना आसान है _ लेकिन शब्द आपके दिल पर चोट करते हैं _ जहां दर्द होता है..
इस बात को बाहर मत आने दीजिये कि आपने क्या करने के लिए सोचा है, इसे रहस्य ही बनाये रखना अच्छा है और इस काम को करने के लिए दृढ रहिये जब तक कार्य सफल नहीं हो जाता.
— ” कभी भी अपने सीक्रेट्स किसी को नहीं बताना चाहिए _ इससे आपके ऊपर मानसिक दबाव बढ़ जाता है.”—
_ _यदि आप किसी को पूरी तरह जान गए हों, तो उसे यह पता लगने मत दीजिये : पता लगते ही वह आपसे कतराने लगेगा और अलग हो जाएगा, _ _ कोई इंसान अन्दर से यह नहीं चाहता कि उसे पूरी तरह जान लिया जाए..
इसलिए काम पूरा होने से पहले किसी को ना बताएं. – ” वही काम शीघ्रता से सफल होता है, _ जिसकी भनक तक किसी को ना लगे “
_ बुद्धिमानी से इसे रहस्य बनाए रखिए और उस काम को करने के लिए दृढ़ रहिए.
_ आप का रहस्यमयी होना आप को लोगों से बचाता है ..
सबके सामने _अपनी कमजोरियों को गिनाना बेहद घातक हो सकता है…!!!
_ तब से काफ़ी सुकून में रहने लगा हूं…!!!
- ” आप बर्बाद तब नहीं होते जब आप के दुश्मन हजार होते हैं, _
_ आप बर्बाद तब होते हैं जब आप अपने सारे राज दूसरों को बताना शुरू कर देते हैं..”
_ उन नीतियों को ऐसा रखो कि किसी भी छेत्र में शत्रु को मात दे सको ..
_ उन्हें उस से ज्यादा कहना बंद कर दें !! ” मौन सर्वोत्तम है “
,, और हम उनकी परवाह करते हैं जो कभी हमारे लिए नहीं रोयेंगे — यही जीवन का सच है, अजीब है पर सच है.
_ जब भी आपको यह अहसास हो — आप बदल जायँ, क्योंकि बदलने के लिए कभी देरी नहीं होती.
To make a difference in someone’s life, you do not have to be brilliant, rich, beautiful, or perfect. You just have to care.
“- खुद को ख़ुश रखना ” सीखने में ही हम सब बहुत देर कर देते हैं…!!!- “
“अपने” आप पर भरोसा रखें.
_ और बाकी 80% इस बात से खुश होंगे कि आप परेशानी में हैं.
_ वो आप की खुशियों की हिफाज़त कभी नहीं कर सकता…
_ सबकी परवाह करने वालों को ” अक्सर तन्हाई में रोते देखा है “
-” बेपरवाही ही भली है, परवाह करो तो ठग लेते हैं लोग.”
_ वरना बहुत कुछ गवां दिया सबकी परवाह करते करते !!
_ इंसान वही दे सकता है जो उसके पास होता है.!!
_कभी भी किसी व्यक्ति को उस स्थिति में न धकेलें _जहां उसे कोई परवाह न रह जाए..
_ लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह करता हूँ.
जिसे ज़मीर ना माने, उसे सलाम ना कर.
_ आपके घर के ख़र्चे लोग नहीं ” आप खुद उठाते हो “
_ वरना कोई तराजू नहीं होता रिश्तो में…!!!
_ इस्तेमाल करने वाले तो ख़ुद ही आपको ढूंढ लेंगे.
_ ये गिरते भी उनके लिये हैं, जिन्हें परवाह नहीं..
_ वेवजह…बेपरवाह…बेझिझक…बस मुस्कुराया करो…
_ कि अपने गम की गठरी कही भूल आऊँ मैं..!!
_ हमें किनारों की परवाह नहीं.._ हमें तो उस पार जाना है..
_ चलूँगा उसी राह पर जो सीधी और साफ हो,,,
_ तू ये ख़्याल रख कि किरदार बेदाग़ रहे !!
_जिनकी परवाह करते करते हम अपना सर्वस्व लुटाते हैं.!!
_ मैं अपना हर दिन आखिरी समझ के जीता हूँ.!!
_ सबसे ज़हरीली चीज़ों में से एक जो आप स्वयं के साथ करेंगे, _वह है किसी की बुराइयों को नज़रअंदाज करना,
_क्योंकि आप उन्हें अपने जीवन में बनाए रखना चाहते थे ; _ लेकिन ऐसा मत करो, _इस तरह की मानसिकता कभी लागू मत करो.
कई बार आपकी मुलाकात ऐसे लोगों से होगी _जो या तो आपसे प्यार करेंगे या आपको ठेस पहुंचाएंगे.
_और यदि कोई आपके साथ कभी भी सही व्यवहार नहीं करता है, तो आपको अलग हट जाना होगा.
_वे अक्सर खुद को रचनात्मक [ creative ] या सहज ज्ञान [ common sense ] युक्त रखते हैं.
_ वे ज्वलंत [ flagrant ] सपने देखते हैं, और अक्सर अगले दिन अपने सपनों को याद कर सकते हैं.
_उन्हें संगीत, प्रकृति, कला, सौंदर्य पसंद है.
_वे असाधारण रूप से मजबूत भावनाओं को महसूस करते हैं – कभी-कभी खुशी के तीव्र झटके, लेकिन दुःख, उदासी और भय भी.
— ऐसे लोग _ उन सूक्ष्मताओं [ subtleties ] को नोटिस करते हैं _जो दूसरे नज़रअंदाज़ कर देते हैं
_ जैसे किसी अन्य व्यक्ति की मनोदशा में बदलाव, या किसी लाइटबल्ब का बहुत अधिक तीव्रता से जलना.
_ एक समय के बाद जिंदगी उन बातों को नजरअंदाज करके जीना सीखा देती है.
_ कभी हम बेहद कमज़ोर होते हैं ..तो कभी मजबूती से सब कुछ स्वीकार कर लेते है.!!