मस्त विचार 3847

कबूल करना ही है तो कमियों के साथ करो,

_ नेकियों के साथ तो ज़माना खड़ा है ..

मिला है नेकियों का फल मुझे भी, उसे चखा भी है कड़वा बहुत है..!!

मस्त विचार 3846

कितना भी कह दे उसे कि, वही सबका जिम्मेदार है ;

_पर आज भी हर मुसीबत में, सबसे पहले वही मेरा यार है..

मस्त विचार 3845

जाने कहां खो गई है जिन्दगी।।

चिट्ठी पत्री की शहादत हो गई ये जिन्दगी,
जन्म दिन, विवाह वार्षिकी, होली दीवाली,
त्योहारों पर चरण- वंदन, आशीर्वाद सब गुम हो गए,
अपनों से मिलकर बतियाने के दिन जाने कहां खो गए,
दही मिर्च वो रोटी, मंगोड़ी, कढ़ी, सांगरी, गट्टे की सब्जी,
पुरानी class के, पुराने लोगों के किस्से हो गए,
पिज्जा, बर्गर, पास्ता, चाउमिन, इस genaration में तो बस मंचूरियन हो गई जिंदगी,
बीमार मां बाप, रिश्तेदारों की खो गई तीमारदारी,
एक मैसेज में पूरी हो जाती जिम्मेदारी,
Get Well Soon हो गई जिन्दगी।
मनुहार पत्रिका को save the date निगल गई,
पीला टीका लगा निमंत्रण पत्र भी गुम होने लगा,
मोबाइल पर invitation हो गई जिंदगी।
वो छत, बरामदे, balcony का मजमा,
वो हा हा, ही ही का शोर, घर के पकवानों का मेला,
घर के बाहर परदे पर चलता सिनेमा भी ओझल हो गए,
बस Multiplex, kitty party हो गई जिंदगी।
सर से पैर तक पूरी digitalisation हो गई जिंदगी,
जाने कहां खो गई है जिन्दगी।।
।। पीके ।।

मस्त विचार 3844

एक बुरे दिन को कभी भी यह महसूस न होने दें कि आपका जीवन खराब है.

Never let a bad day make you feel like you have a bad life.

आप अपने विचार व्यक्त करें ताकि लोग जान सकें कि आप क्या महसूस करते हैं.

You can express write your thoughts so people know what you feel.

error: Content is protected