मस्त विचार 2886

एक सुकुन के तलाश में ना जाने कितने बेचैनियाँ पाल ली हैं…..
जिसकी जिंदगी में सुकून है वही आज की डेट में खुशनशीब है,

और जिस जिंदगी में सुकून नहीं तो धत ऐसी जिंदगी को..

जब चीज़े हमारे मन की ना हो अधिकतर तभी ऐसा होता है…चीजे बेचैन करती हैं.

_ इसलिए सबसे पहले उस पर काम कीजिए जो exactly आपको चाहिए..
_ जिससे आपको खुशी मिले और थोड़ी सी मन में स्थिरता _फिर धीरे धीरे सब ठीक होगा..

मस्त विचार 2883

फिर एक दिन हसरतों से हार कर,

हकीकत से मैंने भी दोस्ती कर ली !!!

हसरतों को छोड़ना ही उचित है, क्योंकि

यह दुखों को निमंत्रण है; हकीकत में आना ही सुखों का आगमन है.

error: Content is protected