मस्त विचार 2284
तुझ से नफरत बहुत जरुरी थी,
ये ना करते तो फिर प्यार हो जाता.
ये ना करते तो फिर प्यार हो जाता.
बाद में जाने क्या हुआ, न जाने क्या बात हुई.
तुम मोम बन जाओ, मैं धागा बन जाऊं.
तुम मुझ में पिघल जाओ, मैं तुम में जल जाऊं.
लेकिन गुजर जाती है जिंदगी वक़्त को सुलझाने में…..
अब जो सोचता हूँ, हंसी आती हैं.
तेरी मीठी याद में नाचे मन मेरा मतवाला.