मस्त विचार 2254
जहा से तेरा मन चाहे वहा से मेरी ज़िन्दगी को पढ़ ले तू,
पन्ना चाहे कोई भी हो, हर पन्ने पे तेरा ही नाम होगा.
पन्ना चाहे कोई भी हो, हर पन्ने पे तेरा ही नाम होगा.
*कभी मैं जिंदगी के, कभी जिंदगी मेरे..*
लेकिन गलत राह से हो कर जाऊं, इतनी भी जल्दी नहीं.
मैं रो पडूँ तो कई लोग मुस्कुराते हैं.
_होते हैं ऐसे बहुत से लोग, जो देर से समझ आते हैं..!!
अपने वो हैं जो तकलीफ में साथ दिखें.
हम पास तुम्हें कुछ इस तरह रखते हैं….