मस्त विचार 2153
संवरने की मेरी लाख कोशिशें बेकार गई,
तेरी एक नजर ही जीवन निखार गई..
तेरी एक नजर ही जीवन निखार गई..
सब संतुलन का खेल है..
तुझमें क्या क्या देखा है ये वक़्त मिला तो सोचेंगे.
लेकिन बहुत विस्तृत हूँ अपने अर्थों में.
वो लोग दूसरों के लिए हमेशा हाजिर रहते हैं .. !!