मस्त विचार 2047
बारिश में रख दूँ जिंदगी को ताकि धुल जाए पन्नो की स्याही,
ज़िन्दगी फिर से लिखने का मन करता है कभी-कभी।..
ज़िन्दगी फिर से लिखने का मन करता है कभी-कभी।..
हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द बांटने की.
लेकीन कोई मिला ही नहीं जो हमे अपना ले.
ये परवारिश का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करता है …
जो मेरे कुछ भी नही लगते, पर फिर भी मेरे बहुत कुछ हैं.
नहीं तो समय को आपकी लाइफ का ऐक्शन लेना पड़ेगा.