मस्त विचार 4199
इस पल से बेहतर कोई पल कभी नहीं आएगा,
आज में जीना सीख लो, क्योंकि कल कभी नहीं आएगा !
आज में जीना सीख लो, क्योंकि कल कभी नहीं आएगा !
_ आपने जवाब नही दिया.. मतलब आपने उसका उगला हुआ विष ग्रहण ही नही किया.
नसीब से मिलते हैं ….. क़दर कीजिये,,
इबादत की नजर से देखेगा,,, तो जर्रे जर्रे में खुदा दिखेगा ,,,!
_ फ़र्क़ सिर्फ़ इतना है कि पहले थपकी देकर सिखाती थी और अब थप्पड़ मार कर सिखाती है..!!
_ ऐसा थप्पड़ मारती है जो पूरी उम्र याद रहता है.!!