ज्ञान कि बूंदें – 2021

ज्ञान कि बूंदें हमारे ऊपर अभी गिरनी चाहिए – अभी मतलब जब हम जवान हैं, स्वस्थ हैं और एक लम्बा जीवन हमारे सामने पड़ा है,

और यह ज्ञान बूँदों के तौर पर नहीं, बल्कि हमारे ऊपर बारिश के रूप में गिरना चाहिए.

गहरा ज्ञान समझ में परिवर्तित होकर ज्ञान बन जाता है.

_ बुद्धि (wisdom) जीवन का सार है.!!

ज्ञानी का असली नूर उसके चेहरे पर चमकता है.!!
एक बार जो व्यक्ति ज्ञान का प्रकाश देख लेता है,

_ वह फिर कभी अंधेरों में नहीं लौटता.!!

जब आपको यह ज्ञान हो जाएगा कि भौतिकता में रमे रहना ही जीवन का लक्ष्य नहीं है,, तब आप अधिक खुश रहना सीख जाएंगे.!!
जब आप अज्ञानता की ढाल को हटा देते हैं, तो आपका जीवन बहुत अलग हो जाएगा ;

_क्योंकि आप अपने मन की क्षमता का पता लगा लेते हैं.!

_ जैसे-जैसे ज्ञान का प्रकाश आता है, अंधकार दूर हो जाता है.

जो अज्ञान के अंधकार से जाग जाता है,

_उसके लिए संसार लुप्त हो जाता है.!!

आपके शब्द आपके जीवन पर राज करते हैं;

_यदि आपका मतलब वही है _जो आपने कहा है, _तो प्रत्येक शब्द पास हो जाएगा.!!

_ आप जो कहते हैं वह आपको मिलता है..

अपने आप से वादा करें कि आप जितनी बार संभव हो सके..

_स्वास्थ्य, ज्ञान, खुशी और समृद्धि के बारे में बात करेंगे..!!

जिनके पास अपना कोई आधार नहीं होता, वे ही दूसरों के गुणों को दरकिनार कर उसकी कमजोरी को उभारते हैं, उसके जैसा बनना वे सोच भी नहीं सकते ;

_ज्ञान ही है जिससे इंसान दूसरों को मात दे सकता है..!!

ज्ञान की कोई उम्र नहीं होती, कोई 25 साल की उम्र में भी बुद्धिमान हो सकता है और कोई 50 साल की उम्र तक भी समझदार न बन सके.
ज्ञान सदैव अज्ञान में लिपटा रहता है ; _जिन शिक्षकों से हम मिलते हैं, _उनसे हम क्या सीखते हैं और क्या नहीं, _यह जानना हमारी जिम्मेदारी है..!!
थोड़ा-सा ज्ञान जो काम में आता है, वह बहुत अधिक बेकार ज्ञान से कहीं अधिक मूल्यवान है.

A little knowledge that acts is worth infinitely more than much knowledge that is idle.-Khalil Gibran

चाहे कैसा भी महसूस हो, किसी भी ज्ञान से वंचित रहना अच्छा नहीं है.

Regardless of how it feels, it’s not good to remain void of any knowledge. – Tara Westover

महान आत्मा स्वयं को ज्ञान और मित्रता में व्यस्त रखती है.

The noble soul occupies itself with wisdom and friendship.

समझ ज्ञान से गहरी होती है, _  ऐसे बहुत से लोग हैं जो आपको जानते हैं, लेकिन बहुत कम लोग हैं जो आपको समझते हैं.

Understanding is deeper than knowledge. There are many people who know you, but little people who understand you.

ज्ञान सागर से गहरा और आकाश से भी व्यापक है, ; सीखने के लिए हमेशा बहुत कुछ होता है, ; इसलिए हमेशा नई चीजें सीखने के लिए अपने दिमाग को खुला रखें और आप पाएंगे कि आप हर रोज कल से ज्यादा समझदार होते जा रहे हैं.

Knowledge is deeper than the ocean and wider than the sky. There is always so much to learn. So always keep your mind open to learn new things and you will find yourself everyday becoming wiser than yesterday.

सामान्य ज्ञान कोई उपहार नहीं है, यह एक सज़ा है. _क्योंकि आपको हर उस व्यक्ति से निपटना होगा जिसके पास यह नहीं है.

Common sense is not a gift, it’s a punishment. Because you have to deal with everyone who doesn’t have it.

जीवन में कहीं एक मोड़ आता है, जो मनुष्य को उसके सामान्य जीवन से हटा कर एक नये दृष्टिकोण, एक नयी दिशा कि ओर ले जाता है, _ चाहे वह ज्ञान के रूप में क्यों न हो.
आपके पास जितना अधिक ज्ञान है, आपको उतना ही अधिक विनम्र होना चाहिए.

_ लेकिन दुख की बात है कि आज जो लोग कम जानते हैं, वे सोचते हैं कि वे सब कुछ जानते हैं.

रीडिंग हैबिट डेवलप करें यानी रोज़ाना कोई अच्छी क़िताब, अच्छा साहित्य ज़रूर पढ़ें._

_ यह न स़िर्फ आपका ज्ञान बढ़ाएगा, बल्कि आपको सकारात्मक बनाकर रचनात्मकता भी बढ़ाएगा.

ज्ञान की जड़े कड़वी होती हैं _ लेकिन इसके फल बहुत मीठे होते हैं..

” बिना ज्ञान के जीवन _ _ एक बीमार व्यक्ति के भांति होता है..

अच्छे और भले लोग दिल को खुशी देते हैं, पर बुरे और गलत लोग दिमाग को उपजाऊ बनाते हैं.

_ खुशी पाना अच्छी बात है, लेकिन दिमाग को दौड़ाना है तो हर बुरे को अपने नज़दीक आने दो.
_ कुछ गलत लोग आपके जीवन में आएँगे, तभी न आप ज्ञानी बन पाएँगे.
यदि आपके पास ज्ञान है तो उससे आप अपने पास की व्याख्या मत करिये, _

_ इससे अपना भविष्य और भी बेहतर बनाइये ..

किसी स्थिति पर ज्ञान देना बहुत आसान होता है,

_ लेकिन जिस पर बीतती है.. उसे ही असल स्थिति का अंदाजा होता है..!!

मासूमियत और अज्ञानता वरदान है.

_ सच, अज्ञानता कभी-कभी बहुत बड़ा वरदान साबित होती है.!!

गुणवानों को भी निज स्वरुप का ज्ञान दूसरे से ही होता है.

_ आँख अपनी सुन्दरता का दर्शन दर्पण में ही कर सकती है.

दूसरों को समझना बेशक बुद्धिमानी हो सकती है,

_ मगर खुद को समझना ही जिंदगी का असली ज्ञान है.

ज्ञानी अपने नकाब उतार कर खुद ही फ़ेंक देते हैं,

_ जबकि अज्ञानियों के नकाब दूसरों को उतारने पड़ते हैं..!!

ज्ञानी इंसान को पता है कि यहां स्थाई कुछ भी नहीं है,

इसलिए उसे जीवन में किसी के आने या चले जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता..!!

ज्ञान के बाद _ मौन, मेहनत दोनों ही आते हैं,,, _ किसी को समझाने से कहीं अच्छा है अपने काम पर लगो,,, वक़्त आने पर सब समझ जाते हैं.
विरोध हमेशा ज्ञानी का और सफलता का होता है, _ इसके अलावा किसी चीज का नहीं होता.
” सच्चा ज्ञान ” – जिन विचारों से आपका अन्तःकरण और आपकी बुद्धि, आपका ह्रदय पूरी तरह समर्थन देता हुआ आनन्दित होता हो.
हमारा ज्ञान इतना तो अवश्य ही होना चाहिए कि उस ज्ञान से हम एक स्वस्थ जीवन को जी सकें.

ज्ञान अपने आप में पूर्ण नहीं है, _ यह तो पूर्णता को प्राप्त करने का एक साधन मात्र है.

ज्ञान एक ऐसा निवेश है, _ इसका मुनाफा हमारे जीवन के अंत तक भी मिलता रहता है.
यदि आपका ज्ञान आपको अपनी कमजोरी और दुख से ऊपर उठकर सही रास्ते पर नहीं ले जाना सिखाता है, तो आप वास्तव में कम मूल्य के व्यक्ति हैं.
हम किसी भी व्यक्ति का मूल्यांकन _उसके बारे में हमारे पास जितना ज्ञान है _उसी से करते हैं, और हमारा ज्ञान कितना छोटा है.!!
ज्ञान का महत्व तभी हो सकता है, जब आचरण मे हो, _ अन्यथा उसका क्या महत्व.
ख़ुद को बहुत ज्ञानी साबित करने के लिए बेवजह दूसरों को सलाह न दें.
” हमारा ज्ञान अज्ञान के एक महान महासागर में एक छोटा सा द्वीप है “
जहाँ ज्ञान नहीं होगा, _वहां होंगी बचकानी बातें मूर्खता की, भ्रम की, अंधविश्वास की..!!
ज्ञानी व्यक्ति अपने निर्णय स्वयं लेता है, _अज्ञानी व्यक्ति दूसरों का अनुसरण करता है !!
ज्ञान में निवेश _ हमेशा सबसे अच्छा ब्याज देता है..
ज्ञान सभी कामों में सुधार लाना सिखाता है !!
ज्ञान जानने में नहीं, _ वैसा बनने में है..
लिखी हुई बातें आवाज नहीं करती _ पर असर बहुत करती हैं !!
अच्छा लिखना ही शानदार नहीं होता साहब, पढ़ने वाले भी समझदार होने चाहिए …!!
प्रत्येक व्यक्ति अपने-अपने आत्महित एवमं स्वार्थ के बारे में ही सोचता है, इसीलिए स्वयं बलवान बनें, कोई साथ नहीं देगा…!!!
जिंदगी बहुत छोटी है, _ इसलिए अपना समय उन लोगों के साथ बर्बाद न करें जो आपकी सराहना या महत्व नहीं देते हैं..
” मधुमक्खी मक्खियों को यह समझाने में अपना समय बर्बाद नहीं करती हैं कि शहद गंदगी से बेहतर है “
हमेशा नैतिकता से बात करें _ क्योंकि इंसान पर ज्यादातर मुसीबतें उसकी जुबान की वजह से आती हैं.
दिमाग में हो रही उथल पुथल _ आप के साथ भविष्य में होने वाले नुकसान का एक संकेत है.
जीवन की इस यात्रा में आपको दूसरों से ज्यादा अपने – आप की जरुरत है.
कोशिश करो और असफल हो जाओ _ लेकिन कोशिश करने से मत चूको..
अपनी कामयाबी को इससे मापो कि उसे पाने के लिए तुमने क्या खोया है !
अपने अतीत को लेकर शांत रहें _ जो हो गया सो हो गया _ अब ऐसा करें कि ” वर्तमान खराब न हो “
अगर आपके बेवजह दुश्मन हैं तो आप के पास या तो सम्पत्ति ज़्यादा है या आपका किरदार ख़ूबसूरत है.
अपनी सुविधाओं का दुरुपयोग न करें, _ क्योंकि इसका परिणाम आपको खुद भुगतना पड़ सकता है.
कुछ वक़्त अच्छा गुज़ारने के लिए _ अपनी ज़िन्दगी को दांव पर मत लगाइये..!!
जिस चीज़ को आप कमा सकते हैं, उसे मांग कर _ अपनी वैल्यू _ कम करने की _ कोई जरुरत नहीं..
व्यक्ति में इतनी ताकत हमेशा होनी चाहिए, _ कि अपने दुःख, अपने संघर्षों से अकेले जूझ सके..
“लम्बी छलांगों से कहीं बेहतर है निरन्तर कदम, _ जो एक दिन आपको मंज़िल तक ले जाएगा”
आप आज जिसकी कदर नहीं कर रहे हो,_ यकीन मानो कुछ लोग उसको दुआओं में मांग रहे हैं..
बस एक मोड़ ग़लत मुड़ गया था _ फिर ना मंज़िल मिली और ना वापिस घर आया !!
लोग पहले ___ अच्छे हुआ करते थे ; लेकिन अब लोग अच्छे बनते हैं : फर्क है ना,, जनाब..
ज़रूरत से ज़्यादा सोच कर हम ऐसी समस्याएं खड़ी कर लेते हैं _ जो असल में है भी नहीं..
जो आपको पसंद नहीं है, उसके विषय में सोच विचार कर एक पल भी नष्ट न कीजिऐ !
हारने वालों का भी अपना रुतबा होता है _ मलाल वो करे जो दौड़ में शामिल नहीं !!
ज़िंदगी में कोई न कोई हार ऐसी होती है, _ जिस के बाद कुछ भी हारने को नहीं बचता..
ज़िन्दगी की हकीकत बस इतनी सी है, _ कि इंसान पल भर में याद बन जाता है..
खुद यकीन नहीं होता जिनको अपनी मंजिल का, _ उनको राह के पत्थर रास्ते नहीं देते..
उस सुख का क्या महत्व, जो थोड़ी- बहुत वेदना का अनुभव किए बिना ही मिला हो ?
तराशने वाले पत्थरों को भी तराश देते हैं, और नासमझ हीरे को भी पत्थर करार देते हैं.
पहाड़ पर चढ़ो ताकि तुम दुनिया देख सको, इसलिए नहीं कि दुनिया तुम्हें देख सके.
लोग जो कहते हैं उस पर कम ध्यान दें _ और जो वे करते हैं उस पर अधिक ध्यान दें.
नासमझी और उतावलेपन में, उठाये कदम, कलम और कसम, तकलीफ ही देते हैं.
पहाड़ रुका रहा और नदी बह चली, _ दोनों ने कभी _ एक दूसरे की शिकायत नहीं की..
इरादे इतने भी कमजोर नहीं होने चाहिए कि _ लोगों की बातों में आ कर टूट जाए !!
दर्द को भी ताक़त बनाना पड़ता है, जब भी ज़िंदगी में कुछ हासिल करना पड़ता है.
दर्द की ज़ुबान होती तो बता देते शायद, वो ज़ख्म कैसे दिखाएं जो दिखते नहीं..
शरीफ़ व्यक्ति जब बदमाशी पर उतर जाता है ; तो फिर वो किसी से नहीं हारता..
सम्भवतः कोई नहीं देख सकेगा _ लेकिन दुःख तुम्हें _ भीतर से सुंदर कर देता है…
न अमीर खुश है न गरीब खुश है, जो रिलैक्स रहने का हुनर जानता है वही खुश है.
जब हकीकतों की हवा चलती है, तो ख़्वाबों के चिराग अक्सर बुझ जाया करते हैं.
जो आपके सुख में सुखी नहीं हुआ, वह आपके दुख में दुखी कैसे हो सकता है ?
यदि आप कुछ भी जोखिम नहीं लेते हैं, _ आप सब कुछ जोखिम में डालते हैं..
काटने जाओ तो जिंदगी बहुत लंबी है, और जो जीने जाओ तो बहुत छोटी है..
बोलने से पहले यह देख लें कि आप सिक्के के दोनों पहलू देख रहे हैं या नहीं.
सही दिशा में उठाया गया एक छोटा कदम भी बहुत बड़ा साबित होता है.!
लोगों की बातें सुनें, _ लेकिन अपने स्वतंत्र विचारों के आधार पर निर्णय लें !
अपने लक्ष्यों पर ध्यान दें, _ दूसरों के जीवन पर नहीं …
मिलती नहीं मेरी तबियत किसी से, कुसूर मेरा है…शख्स कोई बुरा नहीं..
जीवन खेल है ! जिसे समझना मुश्किल है ,,,,? और समझाना नामुमकिन !
सिर्फ़ कुछ खोकर ही _ बहुत कुछ खोने के दुःख से बचा जा सकता है.
कोई चीज अजीब तब तक है जब तक हम उसे अजीब समझें… नही तो !
बुद्धिमान के पास परेशानी नही प्लान होता है जिससे वह सफल होता है.
आप जिसे बल से नहीं हरा सकते, उसे बुद्धि से अवश्य हरा सकते हो !!
शांत मन से लिया गया हर निर्णय,_ आप को सही परिणाम देता है !
बात बस नज़रिये की है ; काफी अकेला हूँ, _ या अकेला काफी हूँ..
जिसका उदय होना निश्चित है, उसके लिए प्रकृति भी रास्ता बना देती है.
*हमारे बारे में वो लोग ज्यादा जानते हैं*, *जिने हम खुद भी नही जानते*
देर लगती है मगर समझ आ जाता है, _ कौन कैसा है नज़र आ जाता है ..
समस्याओं पर मानसिक बहस करने की बजाय समाधान पर जोर दीजिए.
अगर आप सदैव दुःखी रहते हैं तो _ वह दुःख आपका चुना हुआ होता है.
खोई हुई चीज़ को याद मत करो और जो मिला है ” उसे बर्बाद मत करो “
अगर आपके ख्वाब बड़े हैं तो _ आपके संघर्ष कैसे छोटे हो सकते हैं.
मनुष्य को अपने ऊपर ही विश्वास नहीं है कि वह सुखी जीवन जी लेगा.
दूसरों पर निर्भर रहना बंद करें, _ आत्म – विश्वसनीय होना शुरू करें !
अपने बीते हुए कल को_ _ अपने आज का ज्यादा समय न लेने दें.
लोगों को अपनी योजना न बताएं, _ उन्हें अपने परिणाम दिखाएं.
लोग जलते रहेंगे आग की तरह, _ तुम खिलते रहो गुलाब की तरह..
” मूर्ख बुद्धिमान व्यक्ति की बंधी हुई गांठ को नहीं खोल सकता “
भविष्य उनका है _ जो अपने सपनों की सुंदरता में विश्वास करते हैं.
ग़म ख़ुशी साथ साथ रहते हैं, _ हमको हर हाल ये समझना है !
वे अड़े रहे नफरत करने में, _ हम ध्यान दे रहे हैं आसमान छूने में !
लहजे कितनी देर तक मीठे रखने हैं, _ ये जरुरत तय करती है .!!
ढूंढो तो सुकून सिर्फ खुद में है, _ दूसरों में सिर्फ उलझने मिलेंगी …
रास्ता एक बार भूलने की बजाए, _ दो बार पूछकर चलना बेहतर है..
अन्तरदृष्टि रखने वाले व्यक्ति को, _ अपनी कीमत मालूम होती है.
अपनी औकात हम खुद तय करते हैं, _ लोग तो सिर्फ़ हमें बताते हैं.
किसी को बर्बाद करने की सोच _ आप की बर्बादी के लिए काफी है..
बुरे से बुरा क्या हो जायेगा _ चलो जो भी होगा _ देखा जायेगा..
किसी व्यक्ति को उसके उत्तरों के बजाय उसके प्रश्नों से आंकें..
साथ ठहरना भी आना चाहिए, चलने के लिए तो सब तैयार हैं.
संघर्ष जितना बड़ा होगा, _ समझदारी उतनी ही बेहतर होगी.
जिंदगी चैन से गुज़र जाए, अगर कुछ बातें ज़हन से उतर जाए..
खफा हैं सब मेरे लहजे से, पर मेरे हाल से वाकिफ़ कोई नहीं !
जीत कर हम वो नहीं सीख सकते, जो हार कर सिख जाते हैं..
मंज़िल को ख़बर ही नहीं, सफ़र ने क्या क्या छीना है हमसे…
जिसे हम स्वीकार कर लेते हैं, उसके हम ” पार ” हो जाते हैं.
लोगों के मुंह बंद करने से अच्छा है, अपने कान बंद कर लो.
“बल का प्रयोग करने वाला व्यक्ति तर्क करने से डरता है” !!
सकून में इसलिए हूं क्योंकि, धोखा खाया कभी दिया नहीं ..
मज़बूत किरदार के लोग, शिकायतें नहीं फैसला करते हैं..
अच्छा जरूर बनें मगर, साबित करने की कोशिश ना करें.
परेशानी हालात से कम _ ख्यालात से ज्यादा होती है !
जिनकी सबसे बनती है.. वो भरोसे लायक नहीं होते !!!
गलत लोगों से नजदीकी….कम ही रखनी चाहिए..
मतलबी लोगों से फासले ही ठीक रहते हैं ..!!
दुनिया की सबसे बड़ी संपत्ति आपकी मानसिकता है.
जो हम सोच सकते हैं, _ वह हम कर भी सकते हैं.
बड़ी मंज़िल के राहगीर, _ छोटे दिल नहीं रखते .!
दूसरों को महंगा करोगे तो खुद सस्ते हो जाओगे…
दुनिया चुप रहती कब है, कहने दो जो कहती है !
ज्यादा बात करने वाले कुछ नहीं कर पाते _ और कुछ कर दिखाने वाले ज्यादा बात नहीं करते !!
हुजूम के साथ गलत रास्ते पर चलने से बेहतर है कि दुरुस्त रास्ते पर तन्हा सफर किया जाए !!
अपने आप कुछ नहीं होगा, _ जीतने के लिए आपको थोड़ा तो लड़ना पड़ेगा..
कुछ चीजें पैसो से नहीं मिलती और मुझे उन्हीं चीजों का शौक है..
बातें मैं बहुत करता हूँ, _ मगर बहुत कम लोगों से..

  • ” लोगो से कम बात करो और सुखी रहो. “
जिंदगी काटने को निकले थे, _ जिंदगी काट खा गई हमको ..
शरारत करो साजिशें नहीं, _ हम शरीफ हैँ पर उतने नहीं .!
एक छोटे से नमूने से पूरी वस्तु की परख की जा सकती है.
बहुत कुछ हासिल करने में, _ कितना कुछ छूट जाता है..
मजबूरी की स्थिति आने से पहले परिवर्तन कर लो ..
” शौक पूरे होने चाहिए लेकिन खुद के पैसे से “
जल्दबाज़ी बंद करो, _ धैर्य रखना शुरू करें !
कर्म वो करो जो करना ही फल लगे..
error: Content is protected