सही जीवन कैसे जीना चाहिए ? – 2017

हमें स्वयं जैसा बनने का साहस करना होगा, भले ही वह स्वयं कितना भी भयावह या अजीब साबित हो. – May Sarton

We have to dare to be ourselves, however frightening or strange that self may prove to be. – May Sarton

जो सही है _ वह हमेशा लोकप्रिय नहीं होता और _ जो लोकप्रिय है _वह हमेशा सही नहीं होता.

What is right is not always popular and what is popular is not always right.

क्या हमें जीना नहीं सीखना चाहिए ?

_जैसे बाकि सारे काम _जैसे खाना बनाना, ऑफिस में काम करना सीखते हैं..!!

अधिकतर लोग जो चीज़ कर रहे हैं, उसे ना करके.. जो सही है

..वो करना ..हर किसी के बस की बात नहीं होती है.!!

जीवन में अपना व्यक्तित्व शून्य रखिए, ताकि कोई उसमें कुछ भी घटा न सके..

_ परंतु जिसके साथ खड़े हो जाए, उसकी कीमत दस गुना बढ़ जाए.!!

सही जीवन कैसे जीना चाहिए ?

अपनी पसंद या जूनून का अनुसरण करें और हमेशा अपने अंतरात्मा की सुनें: आप हमेशा केवल वो ही कार्य करें जिसको आप दिल से करना चाहते हैं, सिर्फ पैसे या दिखावे के लिए कोई कार्य ना करें, जीवन में कई बार ऐसे अवसर आते हैं, जहां आप ये तय कर सकते हैं की वास्तव में आप जिन्दगी में क्या करना चाहते हैं.

” जीवन कठिन नहीं है _ हमारे जीने का तरीका गलत है _ इसलिए हमें जीने का तरीका बदलना होगा “

— “जब भी आप निराश महसूस करते हैं, आपको बस इतना करना है कि बाहर जाएं और महसूस करें कि आप किसी कारण से मानव रूप में ढाले गए हैं ; अभी आप धरती पर कहीं हैं _जहां आप फिर कभी नहीं हो सकते.–

क्या आप जिस तरह से जीना चाहते हैं, _उसे खोजने और वैसा करने का ईमानदार प्रयास कर रहे हैं ?

मैं जिन सबसे शांत लोगों से मिला हूं, वे _वे हैं _जिनके अपने लक्ष्य हैं.

वह जो जानता है कि _वे जीवन में क्या करना चाहते हैं, न कि _केवल उस तरह जीना चाहते हैं _जैसा दुनिया उन्हें बता रही है.

तनाव इस बारे में होना चाहिए कि आप सही तरीके से जी रहे हो या नहीं,

_ इस बारे में नहीं कि कौन आपसे बात नहीं कर रहा है !!
जीवन ख़त्म होने को आया ‘तब जीना आया’

_किन्तु इसमें जीवन का कोई कसूर नहीं है.. _बल्कि मुझे ही जीना देर से आया.!!

“ज़िंदगी आपकी है”

_ इसे दूसरों के मुताबिक़, चलने में बेकार मत कीजिए,,

_ जिस बात पर माने न मन, उससे इंकार कर दीजिए..!!

हमेशा वो मत देखिए.. जो आपको दिखाया जा रहा है,

_ बल्कि वो देखने कि कोशिश कीजिए..  जो आपसे छुपाया जा रहा है.!!

यार देखो जिंदगी एक ही मिली है हमें विस्तार क्यों नहीं करना चाहिए………?

_ जो काम मुझे खुशी देता है, वही कर के मैं खुश रहुंगा, अब अगर मैंने और कुछ कर लिया, तो क्या जरूरी है जीवन भर खुश रह पाऊं ;
_ मेरा एक ही फंडा है यार अगर जीवन जीना है तो पसंद का काम करो,
_ और अगर गुजारना है तो अनेकों काम हैं दुनियां में..
_ तो जियो ना यार एक ही जिंदगी है.
जो इंसान अपनी शर्तों और उसूलों के साथ जीता है,

_उन्हें जल्दी हर कोई पचा नहीं पाता..!!

अंत में जब कुछ न रह जाए पछताने को, _तो समझ जाना तुम,

___ जीवन सही गुजरा है..!!

जीवन अपने आप को अपने तरीके से प्रकट करता है.

_यदि हम जीवन को पूर्ण उपस्थिति और मनःस्थिति के बिना घटित होने दें, तो आपको एहसास होगा कि कुछ भी अच्छा या बुरा नहीं होता है.

_यह बस एक नाटक है, जिसमें हमारा मनोरंजन करने के लिए अलग-अलग अभिव्यक्तियाँ हैं _न कि हमें खुशी या दर्द देने के लिए..

ज्यादातर झूठे और बेईमानों के होने के बावजूद भी मुझे ये दुनिया सरगम जैसी दिखती है ;

_ अंधेरों में एक उजाले की बाती लिए..

_ फिर मैं अफ़सोस क्यों करूँ, दुनिया के बुरा होने का..

_ मेरा एक जीवन है, और इसी दुनिया में सरगम जैसे किसी इंसान को चुन ही लूंगा मैं..

जीवन में सबसे कीमती क्या है ?

वो पल, जिसे आप जी रहे होते हैं.

उसके बाद क्या ?

मेरा मानना है कि जीवन में न कुछ अच्छा होता है, न कुछ बुरा,

_जो होता है वो बस वो पल होता है, जिसे हम जी लेते हैं, “सिर्फ उतना ही” _जीवन भी उतना ही है.

_हम पर दुनिया का दवाब इतना होता है कि हम सब कुछ _उसकी मर्जी से करने लगते हैं.

_जबकि सत्य ये है कि आपकी खुशी सिर्फ आपके हाथ है.

_क्योंकि जहां कदम कदम पर लोग भरोसा न कर के, दिखावे का जीवन जी रहे हों तो _उन्हें किसी के सहज प्यार पर कैसे भरोसा होगा..!!

आपको केवल एक ही बार जिंदगी मिलती है, किंतु यदि आप इसे सही तरीके से जीते हैं तो _यह एक बार ही पर्याप्त है.

You only live once, but if you do it right, once is enough.

बहुत से लोग दूसरों की सोच को खुद पर हावी होने देते हैं और उनके हिसाब से जिंदगी जीते हैं ; _लेकिन आपको ऐसा नहीं करना _ बल्कि आपको इस भीड़ भरी दुनिया से हटके सोचना है, _

_ अपने दिल की सुननी है और आप अपने जिंदगी में क्या करने वाले हो _ ये आपको खुद से decide करना है _ तभी आप सबसे अलग कहलाओगे.

_ क्योंकि आपका शरीर और दिमाग लगातार दूसरे लोगों से ऊर्जा ग्रहण कर रहा है ; यदि आप किसी के साथ अच्छा महसूस नहीं करते हैं तो उनसे दूर रहें..!! और अपने आप पर भरोसा करें..!!

_ जब आप किसी को अपनी जिंदगी से काट देते हैं, _ वे कभी भी लोगों को पूरी कहानी नहीं बताएंगे, वे उन्हें केवल वह हिस्सा बताएंगे _ जो आपको बुरा और उन्हें निर्दोष बनाता है.

_ “कभी-कभी आपको जीवन में कष्ट उठाना पड़ता है, इसलिए नहीं कि आप बुरे थे, बल्कि इसलिए कि आपको यह एहसास नहीं था कि कब, और कब अच्छा होना बंद कर देना चाहिए.”

जिंदगी एक ऐसी चीज है जिसका पूरा नियंत्रण हमारे ऊपर होता है ; अब बात यहां पर आती है कि, हम अपनी जिंदगी को कैसे व्यतीत कर रहे हैं, _ आपके रोज़मर्रा के फैसले कैसे हैं, _ आपकी जिंदगी उस पर निर्भर करती है.

मान लिया जाए कि आपकी जिंदगी में दुख बहुत है, _ लेकिन कभी आपने यह सोचा है कि, आपने भूतकाल में जो भी फैसले लिए थे उसका ही फल आपके पास है..

_ आज हमारी पसंद या तो हमें उस जीवन के करीब ले जा रही है जो हम चाहते हैं, _ या वे हमें उसी स्थिति में फंसाए रख रहे हैं _ जिसमें हम हमेशा से रहे हैं.

_ हम इस बात का ठीक से अनुमान नहीं लगाने के कारण बहुत दुखी रहते हैं _ कि हमें किस चीज़ से खुशी मिलेगी.!!

जिन्दगी की सबसे बड़ी खूबसूरती ये है कि सुख हो या दुख, यह हमेशा इंसान को संवारती है, हमेशा आगे बढ़ने का हौसला देती है ;

_ यह कहती है, लड़ने की तो तुम ठानो, एक दिन हर जंग जीत जाओगे !!

“.. क्या आप समझते हैं कि सुख के साथ-साथ, बिल्कुल समान अनुपात में, मनुष्य को दुख की भी आवश्यकता होती है.”

मुझे लगता है कि हर किसी को दुनिया में किसी भी चीज से ज्यादा _ अपनी जिंदगी से प्यार करना चाहिए’ ‘जीवन को उसके अर्थ से अधिक प्रेम करो ?’

” मैं वास्तव में एक ऐसे महान व्यक्ति की कल्पना नहीं कर सकता जिसने कष्ट न सहा हो.”

हर किसी में हजारों खामियां होती हैं, _मगर मुझे उनकी खूबियां भी नजर आती हैं,

_उनकी इन खूबियों और गुणों की भी देखभाल होनी चाहिए..

” हमेशा हर चीज की तैयारी करें “

__ उचित तैयारी आपको अधिक आत्मविश्वासी बनाती है ; _ तैयारी आपके डर को कम करती है और आप को वह सब कुछ करने के लिए सशक्त बनाती है जिसकी आप को आवश्यकता है.

आत्मसंयम ही ताकत है. शांति ही निपुणता है. आपको उस बिंदु तक पहुंचना होगा _जहां आपका मूड किसी और के महत्वहीन कार्यों के आधार पर न बदले..

_ दूसरों को अपने जीवन की दिशा को नियंत्रित करने की अनुमति न दें, अपनी भावनाओं को अपनी बुद्धि पर हावी न होने दें.!!

Self-control is strength. Calmness is mastery. You have to get to a point where your mood doesn’t shift based on the insignificant actions of someone else. Don’t allow others to control the direction of your life. Don’t allow your emotions to overpower your intelligence.

जब आप किसी कठिनाई का सामना करते हैं और उससे पार पाते हैं, तो आपको आंतरिक शांति और आत्म-संतुष्टि का अनुभव होता है.

When you face difficulty and get through it, you feel the inner peace and self-satisfaction.

लाइफ में करना क्या है, कितना हम अपने हिस्से का कर सकते हैं वो सब समय सीमीत है, लाइफ कुछ पलको का बसेरा मात्र सा है.

अपने आप मे बहुत बेसीक चीजो पे बने रहना बहुत कठिन होता है… छोटी छोटी चीजे हैं जो मुझे आती है.

क्या रह जाएगा हमारे पीछे और क्या दे जाएंगे जो हम इतनी रफ़्तार से भाग रहे हैं..

हम जब अपनी जिन्दगी से सवाल नहीं करते, तो कुछ वक्त बाद जिन्दगी हमसे सवाल करने लगती है ;

_ वह जिन्दगी जो किसी मजबूरी को नहीं मानती, सिर्फ खुलकर जीना जानती है.
ज़िन्दगी में हम कुछ नया इसलिए भी नहीं कर पाते, _ क्योंकि हमें लगता है कि दूसरे नहीं कर रहे, तो हम कैसे कर सकते हैं !!

-” यदि आप आश्वस्त दिखते हैं तो आप कुछ भी कर सकते हैं – भले ही आपको पता न हो कि आप क्या कर रहे हैं.”

वह करो जो आवश्यक है फिर वह करो जो संभव है अचानक आप वह कर रहे होंगे जो असंभव है.

Do what is necessary Then do what is possible Suddenly you will be doing impossible.

“आपकी ज़िन्दगी में सबसे हसीन पल वो होते हैं,

_ जिन्हें आप कैमरे में क़ैद नहीं करते !”

जब आप अपने पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो आप बढ़ते हैं !

_ जब आप गंदगी पर ध्यान देते हैं तो गंदगी बढ़ती है !!

आप एक बुरे नज़रिये के साथ अच्छा दिन नहीं बिता सकते, _

_ और एक अच्छे नज़रिये के साथ बुरा दिन नहीं बिता सकते..

जब हम खुद को बदलते हैं, तो सब कुछ बदल जाता है.

_और जब सब कुछ बदल जाता है, तो ज़िंदगी आसान हो जाती है..!!

जिंदगी के हर पल की कीमत है, कहीं ठगा मत जाना यार मेरे,

_ सोच समझ कर खर्च करना..

जिंदगी आपको केवल तब समझ में आएगी,

_ जब आप ख़ुद को समझने का प्रयास करोगे..!!

अपने आप को उन लोगों के विचारों में डुबो दें..

_ जो दुनिया को अलग तरह से देखते हैं.!!

जीवन में सबसे ज्यादा राग – रंग, विविधताएं, सुन्दरता और संघर्ष वहीँ है,_

_ जिसे हम साधारण जीवन या साधारण जीवन स्थितियां कहते हैं.

ज़िन्दगी एक कैनवास है — उसमे खुशियों के रंग हैं तो परेशानियों के बादल भी हैं, इन बादलों को बारिश की ठण्डी फुहार में बदलें _

_ ताकि, आपके आस पास वालों की ज़िन्दगी में भी ख़ुशी की इस बारिश के छीटें पड़े.

ज्ञान के पथ पर आपके पास सब कुछ है. _ आपके पास सुन्दर ज्ञान है, _ जिसमे जीवन के सभी रंग हैं – – विवेक, हँसी, सेवा, मौन, गाना, नाचना, विनोद, उत्सव, यज्ञ, सहानुभूति

_ और अधिक रंगीन बनाने  के लिए शिकायतें, समस्याएँ, जटिलताएँ तथा गोलमाल ! ! ! जीवन कितना रंगीन है.

” दुनिया की सारी ख़ूबसूरती जीवन के लिए है, अगर जीवन ही नहीं रहेगा तो ख़ूबसूरती के क्या मायने ?”

अपने आप को एक रंग के रूप में देखें,_ आप हर किसी के पसंदीदा नहीं हो सकते हैं, लेकिन एक दिन आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिलेंगे,

_ जिसे अपनी तस्वीर को पूरा करने के लिए आपकी आवश्यकता होगी.

अपनी तुच्छ इच्छाओं को जीवन का लछ्य मत बनाइए. _ अगर एक इनसान के तौर पर, एक जीवन के तौर पर _

_ आप खुद को बड़ा बनाते हैं, तो फिर आप कहीं भी रहेंगे, आप मस्त और शानदार महसूस करेंगे.

अब हमें मौलिक स्वभाव के लोग कहाँ मिलते हैं ? और कहाँ है वह मनुष्य _

_ जो सच्चा रहने कि, जैसा वह है वैसा ही स्वयं को दिखाने कि शक्ति रखता हो ?

“___ दो चार नहीं मुझे सिर्फ एक दिखा दो, _ वो शख्स जो अंदर भी बाहर जैसा हो…”

“___ इस नकली दुनिया में असली को ढूंढना मुश्किल है..”

✔ क्यां आप सच में सुखी होना चाहते हैं ?

तो उन रास्तों का त्याग क्यूं नहीं करते… जिन रास्तों से दुःख आता है…?

आप के सुख की चाह तो ठीक है_ पर राह ठीक नहीं…!

आप की दशा नहीं… दिशा बिगड़ी है… सुख के लिए दौड़ना काफी नहीं है… अपितु__ सही मार्ग पर दौड़ना जरुरी है…?

तुम खोल दों अपने-आप को_ कहने दो लोग क्या कहते हैं_ सोचने दो लोग क्या सोचते हैं _ उसे_ स्विकार कर लो…?

_ उसी क्षण __ और… वहीं से तुम्हारी यात्रा शुरू होती है_?

__ ऐसी यात्रा… जिसमें _ रास्ता भी हम हैं __राहीं भी हम हैं _ और __ मंजिल भी हम हैं ✔ क्यूं भरोसा… _ करते हो गैरो पर _ _ जबकि तुम्हें चलना है _ खुद के पैरों पर…

जिंदगी में सकारात्मक आदमी को खोजते रहिए… वो आपको बदल देगा, _ जिस दिन ऐसा आदमी आपको मिलेगा _ आप उसे अपनी याददाश्त से निकाल नही पाएंगे.. कम से कम 15 दिन तो उसी में खोए रहेंगे,

” जीवन में एक बार आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिलते हैं, जो सब कुछ बदल देता है.”

जिस दिन आपकी खोज पूरी हुई आप बदल जायेंगे, कम से कम खुद को बदलने का प्रयास जरूर करेंगे…

एक दिन, आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिलेंगे _ जो आपकी कहानी को समझेगा और आपकी रक्षा करेगा ; _ क्योंकि वो नहीं चाहेगा कि आप फिर से वही दर्द सहें.

Life में किसी के ऊपर depend मत रहो जो भी करना है अपने दम पर करो _इससे

आपका self confidence बढ़ेगा और आपके अंदर से एक positive attitude आएगा.

ज़िन्दगी बहुत छोटी है इसलिए उन लोगों के साथ ज्यादा वक़्त बिताओ _ जो आपको हर वक़्त ख़ुशी और प्यार देना चाहता हो ; _

ऐसे लोगों को जगह दें जो जीवन में हमारे किसी भी लक्ष्य में हमारा समर्थन करेंगे और जो वास्तव में हमारे परिश्रम का फल देखकर खुश होंगे..!!

यह कभी न भूलें कि जब आपको हार मानने का मन हुआ था तो _किसने आपको आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया..!! __ वे असली हैं इसलिए उन्हें पकड़ो और उन्हें ढेर सारा प्यार दें..

“_जो लोग जीवन की छोटी-छोटी बाधाओं में आपके साथ बने रहते हैं, _वे ही सबसे कठिन दिन आने पर आपका साथ देने के लिए मौजूद रहेंगे.”

“अपने आप को ऐसे लोगों से घेरें जो अपने दृष्टिकोण, विचारों और सपनों के बारे में बात करते हैं, न कि उन लोगों से जो दूसरों के बारे में बात करते हैं.”

“उसे मत चुनो जो दुनिया के लिए खूबसूरत है _बल्कि उसे चुनें _जो आपकी दुनिया को खूबसूरत बनाए.”

ऐसे व्यक्ति को कभी हल्के में न लें जो आपके लिए आपकी जरूरत के समय में आपके साथ खड़ा हो ; _ उनके प्रयासों की सराहना करें और उन्हें दिखाएं कि आप उनके आभारी हैं..!!

” ज़िन्दगी में हजारों लोग आवाज़ देंगे, लेकिन वहीँ बैठना _ जहाँ बैठ कर अपनेपन का एहसास हो !!”

” — चिंता न करें, सही लोग आपके साथ बने रहने का प्रयास करेंगे–“

“– जो सहेज कर रख सके तुमको _ उसके पास ठहरो __खुश रहोगे-“

“– कुछ ऐसे भी लोग कमाए हैं मैंने, जब कुछ नहीं था तब वो साथ थे.-“

मैं अब न ही अपने दुखों को बयान और न ही इसकी बात करता हूँ, ऐसा नहीं कि मेरे जीवन में दुःख नहीं है या मुझे दूसरों से जख्म नहीं मिले ;

लेकिन पहली समझ मुझमें ये आ गयी कि दुखों के पीछे कहीं न कहीं मैं भी कारण हूँ और दूसरी समझ कि जहां से मुझे जख्म मिले हैं, __उन्हें बता कर, समझा कर, मुझे कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है..!!

_सभी के प्रति कृतज्ञ रहें ; क्योंकि हर कोई आपके रूपांतरित होने के लिए जगह बना रहा है – यहां तक ​​कि वे भी _ जो सोचते हैं कि वे आपको बाधित कर रहे हैं, यहां तक ​​कि वे भी जिन्हें आप दुश्मन समझते हैं.

अपने आप को सकारात्मक लोगों से घेरें जो बारिश होने पर आपका समर्थन करेंगे, न कि सिर्फ चमकने पर..

Surround yourself with positive people who will support you when it rains, not just when it shines.

मैं उन लोगों से प्यार करता हूं जो मेरे जीवन में हैं और इसे अद्भुत बनाते हैं,

_ और मैं उन लोगों को धन्यवाद देता हूं, जो मेरी जिंदगी से दूर हो गये.. और इसे _ और भी शानदार बना दिया..”
_ उन्होंने इक काम कर दिया मेरा, जीना आसान कर दिया मेरा… “
“अपने जीवन के बारे में ऐसा निर्णय लेने के लिए कभी भी बुरा न मानें _ जो दूसरे लोगों को परेशान करता हो.
_ आप उनकी खुशी के लिए जिम्मेदार नहीं हैं, _ आप अपनी खुशी के लिए खुद जिम्मेदार हैं.
_ जो कोई भी चाहता है कि _ आप उनकी खुशी के लिए दुख में जिएं, तो वैसे लोग भी आपके जीवन में नहीं होने चाहिए.”
_ “अपने आप को इतना सम्मान दें कि _आप ऐसे किसी भी व्यक्ति से दूर रहे _जो आपकी कीमत नहीं देखता.!!”
_ “हर उस व्यक्ति से दूर हो जाओ _जो आपको यह महसूस कराता है कि _आप अच्छे नहीं हैं.”
_ “अच्छे लोगों का मिलते रहना जरूरी है…और कुछ लोगों का जीवन से जाते रहना _सुख है.”
 जो चीज़ ज़िन्दगी के खिलाफ़ जाती हो उसको बोलेंगे टॉक्सिक, ज़हरीली, विषैली वग़ैरा-वग़ैरा.!!!
  • ” कुछ लोगों को छोड़ना इसलिए भी ज़रूरी होता है, _

_ अगर आप उन्हें नहीं छोड़ेंगे तो _ वो आप को कहीं का नहीं छोड़ेंगे ! “

  • कभी-कभी आपको लोगों का साथ छोड़ना पड़ता है ; _ इसलिए नहीं कि आपको परवाह नहीं है_ बल्कि इसलिए _क्योंकि उन्हें परवाह नहीं है.!!
  • ” कुछ खत्म करना भी जरुरी था, _ कुछ नया शुरू करने के लिए..”
  • “– कभी-कभी उन लोगों को खो देना जिन्हें आप खोने के लिए तैयार नहीं हैं, _उन्हें खो देना ही आपके बढ़ने का एकमात्र तरीका है.”
  • खामोशी में लोगों को माफ करना और शायद उनसे दोबारा बात नहीं करना ..आत्म देखभाल का एक रूप है.
  • “–जितने लोग फालतू में अपने होने का नाटक करते हैं, वे पहले ही छूट जाएँ तो जीना आसान हो जाएगा.”
  • “– टॉक्सिक रिलेशन को शीघ्रता से समाप्त करें, _ आपकी शांति _ उनके नाटक से अधिक मूल्यवान है.”
  • वक़्त रहते टॉक्सिक लोगों से दूर हो जाओगे तो अच्छा रहेगा, वरना वो आपका सुख-चैन सब छीन लेंगे !!
  • टॉक्सिक लोगों को आपको पीछे छोड़ना पड़ता है, लेकिन यह अपने लिए एक अच्छा कदम है, उनके लिए नहीं..!!
  • –“टॉक्सिक लोगों से दूर हो जाना ही बेहतर होता है, जो हमारा दम घोंट देते हैं.”
  • कई बार लोगों को छोड़ना पड़ता है.. क्योंकि उन्हें यह वहम होता है कि वे आपके साथ कितना भी गलत कर लें, आप उन्हें नहीं छोड़ेंगे.
  • आगे बढ़ने के लिए, हमें उन लोगों के साथ संबंधों को काटने का दर्द सहना चाहिए _ जो हमें बढ़ने से रोकते हैं..!!
  • मैंने कभी किसी का न बुरा किया ना चाहा, _ लेकिन जो मेरे दिल से उतरा ..उससे ऐसे किनारा किया कि ..मेरे लिए वो एक्सिस्ट [exist] नहीं करता जैसे..!!
  • मेरी अब तक की सबसे बड़ी गलती यह है कि _कई लोगों को _उनकी योग्यता से कहीं अधिक समय तक _मेरे जीवन में रहने दिया.!!
  • मैं कुछ छोटी सोच वाले और ईर्ष्यालु व्यक्तियों को मेरे प्रयासों को विफल करने की संतुष्टि देने के लिए तैयार नहीं हूं, _ये लोग मेरे लिए एक भयानक बीमारी के रोगाणुओं से अधिक कुछ नहीं हैं.
  • वे आपको पसंद नहीं करते हैं, लेकिन वे अभी भी आपके द्वारा की जाने वाली हर चीज को देखने का समय निकाल लेते हैं.!!
  • जिस खास के लिए आप खास नहीं हैं, तो उसे आम कीजिए और किस्सा तमाम कीजिए..!!
  • आपके जीवन में वह समय आएगा जब लोगों को पछतावा होगा कि _उन्होंने आपके साथ गलत व्यवहार क्यों किया.!!”
  • “अपने और उन लोगों के बीच दूरी रखें _ जो नाटक करते हैं _और आपकी आंतरिक शांति के साथ खिलवाड़ करते हैं. _ दूर जाने से थोड़ी देर के लिए चोट लग सकती है, _ लेकिन अंत में आपका दिल ठीक हो जाएगा.”
  • टॉक्सिक लोगों से बात करना और समय खर्च करना खुद को ज़लील करने जैसा है, इसलिए ऐसों से पाला ना पड़े कभी !!
  • पहले मेरी सोच थी कि मेरे बहुत से अपने हैं, लेकिन अब मुझे विश्वास है कि.. मैं बस बहुत से लोगों को जानता हूँ !!
  • यह बहुत अच्छा है, जब टॉक्सिक लोग आप से बात करना बंद कर देते हैं, __ यह ऐसा है – “जैसे कचरा अपने आप बाहर निकल गया” !!
  • दूसरों की सुविधा के लिए इतना भी एडजस्ट न हो जाएं कि _आपकी असुविधा का उन पर कोई फर्क ही न पड़े.
  • ” आप किसी और की खातिर खुद को नष्ट नहीं कर सकते ; _ आपको अपनी भलाई को प्राथमिकता देनी होगी !!_ चाहे इसका मतलब किसी ऐसे व्यक्ति से रिश्ता तोड़ना हो _ जिसकी आप परवाह करते हैं,  _ परिवार के किसी सदस्य को दूर से प्यार करना, _ किसी दोस्त को छोड़ना,या खुद को ऐसी स्थिति से दूर करना जो दर्दनाक लगती है – आपको छोड़ने और अपने लिए एक सुरक्षित स्थान बनाने का पूरा अधिकार है..!!”
  • जब आप शांति चुनते हैं, तो यह ढेर सारी अलविदा के साथ आती है ; __ अपने जीवन को बेहतर बनाने के निर्णयों का अर्थ _ अक्सर उन लोगों से संबंध तोड़ना होता है _ जो आपकी पसंद का समर्थन नहीं करते हैं..!!
  • लोगों को खोने से मत डरो ; _अपने आसपास के सभी लोगों को खुश करने की कोशिश में खुद को खोने से डरें.
  • लोग मुझे आसानी से खो सकते हैं, _मैं उन लोगों पर नहीं अटकता.. जो मेरे लायक नहीं हैं.
  • जब आप सच्चे बने रहते हो, तब आप उन लोगों को खो देते हो, जो आपके लायक नहीं होते !!
  • “सावधान रहें, जिन्हें आप अपने से दूर धकेलते हैं, _क्योंकि असली लोग वापस नहीं आते !!”
  • -“कुछ गलत लोगों से वो हमें दूर कर देता है, ताकि हमारी जिंदगी खराब न हो !!”
उन लोगों के लिए जो मेरे जीवन को सुंदर बनाते हैं, मेरी मुस्कान के पीछे के वो लोग, मैं आप लोगों को शुभकामनाएं देता हूं और मैं आप लोगों को ढेर सारा प्यार भेजता हूं.

To the people who make my life beautiful, the people behind my smile, I wish you all the best and I send you lots of love.

जो आया है उसके लिए आभारी हूं और जो कुछ बचा है उसके लिए आभारी हूं ; _ जो जाना था वह मेरा नहीं था.

Grateful for all that has come and grateful for all that has left. Whatever had to go was not mine.

मेरी मजबूरी नहीं, पाखंडी लोगों से ताल्लकु रखना..!!

अगर मैं रिश्ता नहीं तोड़ सकता _तो दूरी बनाए रखना मेरे कण्ट्रोल में है_ और ये मेरा हक़ भी है.
_ ‘मैंने अब ऐसा करना शुरू कर दिया है.’
_ अब अगर मेरा बदला हुआ रवैया आपको अखर रहा है तो _ अपने गिरेबान में झांकिए..!!
आप कुछ भी करिए लेकिन सही तरीके से..

_ मेरे साथ बुरा कर के कुछ करना….ये तरीका सही नहीं.!!
उन लोगों से दूर ही रहा करो, जो ख़ुद से नई- नई मुसीबतों को पैदा करके..
_ फिर बेचारे होने का नाटक करते हैं.!!
कुछ लोगों को खोने के बाद आपका अंतर्मन बोलेगा_ ” चलो, अच्छा हुआ ! बला टली “
_ हाँ, मैं उन खोए हुए में से एक हूँ !!
“दूरियाँ बना लेना उनके साथ” ग़लत करने वालों के लिए एक बेहतरीन जवाब है,
_क्योंकि कई बार बहस की बजाए ख़ुद को, उस जगह से हटा देना ही बेहतर होता है.
अपने आप को ऐसे लोगों के साथ रहने के लिए मजबूर न करें, जो आपको हमेशा ऐसी स्थिति में डालते हैं;

_ जहां आप खुश, सुरक्षित और आरामदायक महसूस नहीं करते हैं.
_ आपके पास हमेशा उनसे दूरी बनाने का अधिकार है,
_ खासकर जब आपको एहसास हो कि वे वास्तव में आपके लिए अच्छे नहीं हैं.
_ उनकी बुरी संगति को सहन न करें.
_ और दुख की बात है कि ऐसे लोग भी हैं, जो नहीं जानते कि कैसे बदलाव लाया जाए या कैसे बेहतर हुआ जाए.
_ इसलिए, खुद को उनसे बचाएं.
उन लोगों के साथ अपना समय बर्बाद न करें,

_जिन्होंने आपको दिखाया है कि..वे वास्तव में आपके लिए अच्छे नहीं है.
उन लोगों से दूर हो जाओ, जिनके जैसा आप ख़ुद को बनते हुए देखना नहीं चाहते हो !!
मैंने जीवन में जो कुछ भी करने का निश्चय किया था, उसे हासिल किया है.
_ मैंने उन लोगों की बात नहीं सुनी जो सोचते थे कि मेरे सपने झूठे थे..!!
काँटों पर भी दोष कैसे डालूँ, पैर मैंने रखा था.. वो अपनी जगह पर थे..!!
खुद में ऐसा बदलाव न लाएं कि लोग आप को पसंद करें ;_आप स्वयं बनें और सही लोग आपसे वास्तविक प्रेम करेंगे.!!
कोई खुशफहमी हो _उसके टूटने पर दुख होता है..

_ पर समय बीतने के साथ साथ आप एक स्वतंत्रता का अनुभव करते हैं कि _ भली भई मोरी गगरी फूटी.. मैं पनिया भरन से छूटी..

_ आप किसी के जीवन में कहां और कितने महत्त्वपूर्ण हैं _ इससे ज़्यादा ज़रूरी यह जानना है कि _ आपके जीवन में कौन और कितना महत्त्वपूर्ण है..

जिन लोगों का आपके जीवन में कोई अस्तित्व ही नहीं,

_तो उसकी बातों का अस्तित्व क्यों होना चाहिए ? ..उन्हें Ignore करो..!!

उन लोगों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता..!

_ जो हमारे कठिन वक्त को अपनी हरकतों से हमारे लिए और भी कठिन बना देते हैं.!!

मुझे ऐसा बनना है जो दिखावा नहीं करता..!!

मैं नहीं चाहता कि कोई मुझसे दिखावा करवाए.!!!
_ और मैं चाहता हूं कि मुझे उस स्थिति से हटा दिया जाए ;
_ जहां मुझे दिखावा करने की जरूरत है.
_चुप रहने या हार जाने में कोई समस्या नहीं है..!!
बात यह है कि 99% लोगों को परवाह नहीं है कि आपके जीवन में क्या हो रहा है, _यदि आपको लगता है कि वे 99% ऐसे कार्य करते हैं जैसे वे आपकी परवाह करते हैं, _तो वे आपके बारे में फैलाने के लिए केवल जानकारी एकत्र कर रहे हैं…

“मैंने जो सबसे अच्छा काम किया है वह _लोगों को यह बताना बंद करना है कि _मेरे जीवन में क्या चल रहा है.”

“जिस चीज का मैं हकदार नहीं था, उसे झेलने के लिए मुझे खुद से सबसे बड़ी माफी मांगनी होगी.”

हर कोई आप को पसंद नहीं करेगा.!!

_ हाँ, कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप एक व्यक्ति के रूप में कितने अच्छे हैं,
_ फिर भी कोई ऐसा है _ जो आप को बुरा समझता है या कुछ भी नहीं समझता है ;
_ यदि आप को कई लोग पसंद करते हैं, तो कुछ लोग कुछ कारणों से भी आप से नफरत कर रहे हैं;
_ आप उनके लिए कभी अच्छे व्यक्ति नहीं बन पाएंगे.
_ अगर वो आप को बुरे इंसान के रूप में देखते हैं, तो उन के लिए आप बुरे इंसान हैं.
_ तो, आप को यह उम्मीद करनी चाहिए कि आप उन से आश्चर्यचकित न हों.
_ और सबसे अच्छी बात जो आप कर सकते हैं _ वह है _ उन्हें अनदेखा करना..
_ और अपनी ऊर्जा / समय को उनसे बहस करने या प्रसन्न करने में बर्बाद न करें __जो वे आप से करवाना चाहते हैं..!!
_ इसके अलावा, अपना ध्यान उन लोगों पर केंद्रित करें _ जो वास्तव में आप की सराहना करते हैं..
_ और अपना समय उन लोगों या आप पर विश्वास नहीं करने वालों के लिए बर्बाद न करें ; .. कोई भी सही नहीं है.
_ तो, बस अपने आप में रहो और खुश रहने का प्रयास करो !
-कुछ लोगों को यह दिखावा करना पड़ता है कि _आप बुरे व्यक्ति हैं _ताकि वे आपके साथ किए गए घटिया कामों के लिए _खुद को दोषी महसूस न करें.!!

Some people have to pretend you’re the bad person so that they don’t feel guilty about the shitty things they did to you.

“कभी किसी आदमी को यह न बताएं कि _आप उसे पूरी तरह से पढ़ सकते हैं; _अधिकांश लोग पहेली बने रहना पसंद करते हैं.”- George Townshend

“Never tell a man you can read him through and through; most people prefer to be thought enigmas.” -George Townshend

स्वयं के अनुकूल जो जीएगा, सुख में जीएगा _  स्वयं के प्रतिकूल जो जीएगा, वह दुख में जीएगा, _ दुख की तुम इसे परिभाषा समझो ..

_ अगर जीवन में दुख हो, तो जानना कि तुम स्वभाव के प्रतिकूल जी रहे हो, _  दुख केवल सूँचक है..

_ दुख केवल खबर देता है कि कहीं कुछ भूल हो रही है..

जैसा दूसरे आप को देखना चाहते हैं, अगर ख़ुद को वैसा बनाने की कोशिश की तो

_ आप अपना मूल स्वरुप भी खो बैठेंगे..!!

कुदरत अच्छे लोगों को अधिक दुख इसलिए देती है ताकि वो दुखों का सामना करते करते इतना मजबूत हो जाए _

_ और दुबारा उस तरह के दुखों का सामना आसानी से कर सके.

जीवन इतना कीमती है कि इसे बिना हर पल का आनंद लिए, _

_ फिसल जाने नहीं दिया जा सकता..

मैं तो सारा का सारा लूंगा जीवन..

_”कम से कम” वाली बात न मुझसे कहिए..!!

हम इतना कठिन जीवन जी रहे हैं,_

_ फिर भी आश्चर्य है कि हम समझते क्यूँ नहीं हैं..!!

अगर आपकी ज़िंदगी में डर और चिंता नहीं है तो, _

_ तो आपका इस दुनिया में आना सफल रहा है..!!

“जिन्दगी बहुत छोटी है” इसलिए उनके साथ वक्त बिताओ,_

_ जो आपकी खुशी और जिन्दगी की परवाह करता हो.

चल जिंदगी ! नई शुरुआत करते हैं, _

_ जो उम्मीद औरों से की थी, वो अब खुद से करते हैं….

“ ज़िंदगी चल तुझे जी ही लेते हैं,” _

_ अमृत मिले या विष, इसे पी ही लेते हैं..

जो भी सही और होशपूर्वक नहीं जीएंगे..!

_चांद को घर में लाने वाले दिन में तारे देखेंगे.!!

अदब से बिताई तो क्या किया..??

_ “गुस्ताखियाँ ” _ ज़िंदगी को जीने का सही अंदाज़ है !!

कुछ लोग जिंदगी में कभी – कभी अच्छा अहसास एवमं ऐसी सकारात्मक ऊर्जा दे जाते हैं,

_ जिनके बारे में हम कभी सोचते भी नहीं हैं

हमेशा अकेले रहने के लिए तैयार रहें ; _ कुछ लोग अचानक बदल जाते हैं.

_ आज आप उनके लिए महत्वपूर्ण हैं, कल आप उनके लिए कुछ भी नहीं हैं और यही वास्तविक जीवन है.

अगर कोई अकेला है तो इसका मतलब यह हरगिज़ नहीं कि उसको कोई पसंद नहीं करता_

_ बल्कि वो अकेला इसलिए है क्योंकि उसने दुनिया की औकात जान ली..

अकेला होना मनुष्य का स्वभाव है..जब तक अकेले होने को स्वीकार न करोगे, __ तब तक बेचैनी रहेगी.

— ” यदि आप अकेले सहज महसूस करते हैं, तो आप एक शक्तिशाली व्यक्ति हैं ” —

अकेले रहना खूबसूरत है, _ अकेले रहने का मतलब अकेला होना नहीं है ; _

_ इसका अर्थ है कि मन समाज से प्रभावित और दूषित नहीं है..!!!

मैं अकेला तो हूं परंतु एक सकारात्मक बात यह है कि मुझे किसी के छोड़ जाने का भय नहीं है, _ और न ही किसी से कोई अनावश्यक उम्मीदें ,,_

_ मेरा संपूर्ण समय मुझे ख़ुद के ग्रोथ, शारीरिक मजबूती, मानसिक शांति और लक्ष्यों को अर्जित करने में लगाना है, यही मेरा वर्तमान जीवन का मुख्य उद्देश्य हैं…!!!

  • कोई नहीं साथ देता जब आप अकेले लड़ रहे होते हो, __ जहां तक कि लोग आपकी दयनीय स्थिति पर हँसते ही हैं_ ” यही सत्य है…!!!”
अपनी विशिष्टता का सम्मान करें, _ और तुलना छोड़ें ; _अपने अस्तित्व में मस्त रहें ..
आप अपने व्यवहार के प्रति Honest रहो.. सिवाय ये सोचने के कि सामने वाला क्या सोचेगा..!

_ सामने वाले को उसके हाल पर छोड़ दो, वो जो भी सोचेगा.. ये उसकी समस्या है आपकी नहीं..!!

जीवन एक नाटक के समान है,_

_ लम्बे अभिनय के स्थान पर उत्कृष्ट अभिनय का ही इसमें महत्व है.

कभी दुनिया से कृतज्ञता की उम्मीद मत करना ! बस अपना फर्ज निभाकर आगे बढ़ जाना.

Never expect gratitude from the world ! Just do your duty and move on.

जीवन में एक बात जल्दी सिख चुका हूँ कि कभी भी अपने लिए कोई रूल या नियम कानून मत बनाओ… _ अक्सर हम दुःखी अपने कृत्यों से ही रहते हैं.._ जिसकी वजह भी हम और सजा भी हमें ही मिलती है ; _ जीवन को हर दिन नए चुनौती के रूप में लेना है न कि एक दिन पहले बनाये हुए नियम और योजनाओं के अनुसार चलना है.

I have learned one thing early in life that never make any rule or rule for yourself… _ Often we are sad because of our actions.._ for which we get the reason and punishment too; Life is to be taken as a new challenge every day and not according to the rules and plans made the day before.

“अभ्यास के माध्यम से हम अपने दुखों को कम कर सकते हैं और अपने सुख के स्तर को बढ़ा सकते हैं”

“Through practice we can reduce our suffering and increase our level of happiness”

चिंता और अंतर्ज्ञान के बीच का अंतर यह है कि जब आप अपने अंतर्ज्ञान के खिलाफ जाते हैं तो आप 24/7 चिंता का अनुभव करेंगे ; आपकी चिंता आपकी अति सोच है.

आपका अंतर्ज्ञान केवल एक आंत की भावना है जो आपको सच बताती है, और इसके खिलाफ जाने से आपको  चिंता होती है.

अपना ख्याल रखने में बिताया गया समय कभी नष्ट नहीं होता,_

_ बल्कि ऊर्जा के रूप में आपके पास वापस आ जाता है..

मेरे पास तुम्हारी समस्याओं का केवल यही हल है,_

_कि तुमको समस्याओं से लड़ना सिखा दूँ ..

हो मर्ज़ी तो आसमाँ को उछल कर छू लूँ मैं ;

_ और मर्ज़ी न हो तो जमीं तक को ख़बर ना हो..!!

अगर आपने मुझसे झूठ बोला और मुझे सच पता चल गया ;

_ तो मैं आप को कभी भी एक जैसी नजर से नहीं देखूंगा..!!

आप कभी भी लोगों की सोच को अपने प्रति नहीं बदल सकते, _

_ इसलिए अपनी जिन्दगी को मज़े से जीयो..

क्यों खुल के नहीं जीते,, यहां दोबारा थोड़ी आओगे,

_ तुम इंसान हो यार पहाड़ा नहीं, जो दोहराए जाओगे.

क्या जीवन के आघातों ने हमें इतना गहरा घाव दिया है कि _

_ हम जीवन के कोमल स्पर्श को महसूस नहीं करते हैं ?

‘सब सही हो रहा है’ गलत इसलिए लग रहा है,

_ क्योंकि आपके हिसाब से नहीं हो रहा है..!!

मत ढूँढो. कि दुनियाँ में ख़ूबसूरत कौन है,

_ देखना है तो.. उसे देखो.._ जिसके होने से आप की दुनिया सुंदर है..

आप कभी दूसरे व्यक्ति को नहीं बदल सकते, आप को सिर्फ अपने ऊपर ध्यान लगाना चाहिए _ खुद को बदलने में,

अगर आप खुद को असल में बदलते हैं _ तो लोग क्या परिस्थिति भी अपने आप बदल जाएगी..

अपने बारे में लोगों कि बातों पे ध्यान ना दें, वो अनजान होते हैं _ आपकी निजी ज़िंदगी से _ इसलिए हमेशा सही नहीं होते _ और उससे हमारी ज़िंदगी में कोई फर्क नहीं आना चाहिए..
आप अपने जीवन के साथ जो चाहते हैं वह करें _ लेकिन अगर आप एक बेहतर जीवन बनाते हैं तो लोग आपकी सराहना जरूर करेंगे.
जीवन इतना आसान हो जाता है जब आप खुद के बारे में लोगों को समझाना बंद कर देते हैं, _और वही काम करते हैं जो आपके लिए है.
मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता _ ये दुनिया कैसी है,_ इस दुनिया के लोग कैसे हैं _ मुझे तो बस हर परिस्थिति को मैनेज करना आना चाहिए…
कभी-कभी हमारे जीवन में घटित होने वाली बुरी चीजें _ हमें सीधे उन सर्वोत्तम चीजों की राह पर ले जाती हैं _ जो हमारे साथ कभी भी घटित होंगी.
वह व्यक्ति जिसे वो सब मिल जाता है जो वो चाहता था, _ वह हमेशा शांति और व्यवस्था के पक्ष में होता है.
लोगों से ज्यादा उम्मीद मत रखा करो, वरना हमेशा उदास रहोगे _ और लोगों को जरा भी फ़र्क नहीं पड़ेगा..
” जिस दिन से तथ्य और सत्य समझ़ में आने लगते हैं, _ उसी दिन से जीवन में मौज़ भी आने लगती है,”
जिंदगी छोटी है _ याद रखें, _ जो मायने रखता है उस पर ध्यान केंद्रित करें और जो नहीं है उसे जाने दें.
खुश रहने के लिए आपको वह करने की ज़रूरत नहीं है _जो बाकी सभी कर रहे हैं _या जिस तरह से हर कोई रह रहा है.!!
ऊँच-नीच ही जीवन का सौंदर्य है, _ इसलिए सकारात्मक रहें, शानदार रहें !

The highs and lows are the beauty of life itself. So stay positive, stay awesome !

जीवन कितना अजीब है ; _आराम छोड़ना पड़ता है आराम पाने के लिए..
थोड़ी सी तू अस्त – व्यस्त है….! फिर भी..,”ज़िंदगी”….,,तू ज़बरदस्त है..
ज़िन्दगी तुझमें कशिश तो है, _ ये कशिश जो मुझे तेरी तरफ़ खींचती है.
ख्वाब, ख्वाहिश और तनाव, _ ज़िंदगी में जितने कम हों, उतना बेहतर है.
क्या कहूँ ज़िन्दगी के बारे में, _ एक तमाशा था, _ उम्र भर देखा !
खुद को समझदार समझकर घमंड करने से बेहतर है, _

_बेवकूफ दिखकर समझदारी वाले काम करना..

आप के पास जो है आप के हिसाब से कम है,

_लेकिन किसी दूसरे की नज़र से देखो, तो आप के पास बहुत कुछ है.

अगर आप अपने जीवन को बेहतर बनाना चाहते हैं, _

_  _ तो लोगों के मन की नहीं ” अपने मन की सुनो “

  • “- सबसे पहले दिल की सुनिए, दिल सा अपना दूजा ना है, _

_ दिल कहता, सच ही कहता है, _ बाक़ी सब बातें बेमानी. -“

” – अपने दिल की सुनो, _ ओर फिर वही करो _ जो वो कह रहा है ..

_ ये जिंदगी आप की है, _ और किसी की नहीं ..- “

” — जब तक आप अपने दिल की नहीं सुनेंगें, तब तक आप कभी मानसिक शांति प्राप्त नहीं कर पायेंगें.–”

मेहनत ही अपने हाथ में होती है, बाकी तो रब जाने, _

_पर जो अपने हाथ में है, उसे कम नहीं किया जा सकता ;

__ इसी में सुख है, इसी में सहजता है..

पीछे लौट कर जीवन को समझा जा सकता है. _ परन्तु जीवन जीने के लिए आगे बढ़ना आवश्यक है.
जैसे- जैसे हम लोगों को समझने लगते हैं, वैसे-वैसे हमारी ज़िन्दगी में लोग कम होने लगते हैं.
कोई भी व्यक्ति जो सुंदरता को देखने की योग्यता को बनाए रखता है, _ वह कभी भी वृद्ध नहीं होता.
“मैं मंज़िल तक पहुंच जाऊंगा ये उम्मीद है मुझको, _ न तो ठहरा हुआ हूं मैं न ही भटका हुआ हूं मैं…”
मुझे कुछ भी साबित नहीं करना ; _ ” बस अपनी जिंदगी की किताब का “_ लेखक खुद बनना है…
हम भी जानते हैं, मशहूर होने के तौर तरीके, _ पर दिल को जिद्द है,, ” अपने ही अंदाज़ से जीने की “
जा दिखा दुनिया को, मुझको क्या दिखाता है गुरुर.. _ तू समंदर है तो हो, मैं तो मगर प्यासा नहीं…
भागती फिरती थी दुनिया जब तलब करते थे हम, _ छोड़ दिया है इसको – तो बेक़रार आने को है..
अपने आप में और निजी रहें, _ कम महत्वपूर्ण बनें _ विनम्र रहें _ आप सुखी जीवन व्यतीत करेंगे.
“जीवन बहुत नाजुक है, लेकिन आप इसे केवल एक बार जीने देते हैं _ इसलिए सही चुनाव करें “
तेरा ग़म तुझे ही झेलना है, ये दुनिया है ही ऐसी, _ यहाँ कभी आग से तो कभी बर्फ़ से खेलना है !
तुमको क्या पसंद आता है _ इससे तय हो जाता है कि _ तुम्हारी हस्ती झूठ पर खड़ी है या सच पर..
” आप हैं क्या ??? पहले सच्चे से तय कीजिए, _ फिर जैसे भी हो, अपने आप को प्रस्तुत कीजिए,,,,,

_ एक रास्ता यह भी है, मौज़ की मंजिल का “

अपनी मंजिल खुद तलाश की तो जाना, _

_ हम तो कभी कमजोर थे ही नहीं…

कहा था ज़िंदगी को चार ही दिन का सफ़र जिसने,_

_ यक़ीनन उस मुसाफ़िर का सफ़र आसां रहा होगा ..

हजारों हादसे हर वक्त, दिल पर वार करते हैं…

_ तुझे ऐ ज़िंदगी, हम फिर भी कितना प्यार करते हैं..

जिंदगी कोई समस्या नहीं है, _ जिसे सुलझाया जाए, _ यह एक यथार्थ है जिसे जिया जाए ..
मन तो चाहता है जीया जाये अपने हिसाब से, _ जिम्मेदारियां कहती हैं वक्त बर्बाद बहुत होगा..
जो सही है उसके लिए खड़े रहें, तब भी जब _ इसका मतलब _ आपको अकेले खड़ा होना पड़े.
आसान नहीं है उस शख्स को समझना ; _ जो जानता सब कुछ हो ; पर बोलता कुछ भी नहीं…
बादलों में हर किसी के वास्ते है _ कोई बूंद ; _ शर्त ये है_ उतनी शिद्दत से कोई प्यासा तो हो.
बहुत से सवालों के हमें जवाब नहीं चाहिए _ ” सुकून चाहिए ज़िंदगी का ” हिसाब नहीं चाहिए.
आपके जीवन में जो कुछ भी अच्छा हुआ है, वह इसलिए हुआ _ ” क्योंकि कुछ बदल गया “
अपनी योजना के अनुसार अपना जीवन जिएं, _ न कि उस अनुसार जो दूसरे आपसे चाहते हैं.
आप जीवन में तब सफल हो सकते हैं _ जब आप जो चाहते हैं उसमें रुचि लेना शुरू कर दें…
कई बार जिंदगी में कोई समस्या होती ही नहीं, _ और हम “विचारों” में उसे बड़ा बना लेते हैं.
आप अपने विचारों को बदलकर,  _ अपने आम जीवन को अहम बना सकते हैं..
” खुश रहना और संतुष्ट रहना,” _ सौन्दर्य बढ़ाने और युवा रहने के श्रेष्ठ तरीके हैं..
न जियो फ़िर भी गुज़र जाती है, _ यह ज़िंदगी बड़े ही कमाल की चीज़ है ..!!
यदि आप अपने को हमेशा सर्वश्रेष्ठ मानते हैं तो, _ जरूर आप एक दिन सर्वश्रेष्ठ होंगे..
समाज तेरी यही कहानी ; _ ज़िंदगी घुट घुट कर बितानी, _ लेकिन नई राह नही अपनानी !
थोड़ी सी ज़िन्दगी अपने लिए बचा के रखना _ ना जाने कब मौत आ जाय !!
जीवन जीने में मज़ा तभी आता है _ जब बाहर का कुछ भी _ तुम पर हावी नहीं हो पाता है.
अगर तुम सच में ही फूलों के प्रेमी हो, _ तो तुम कांटों से भी निबाह करना सीख लोगे..!!
भीड़ में शामिल होना आसान है, _ लेकिन अकेले खड़े होने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए.
एक उबाऊ जीवन जीना बंद करें, _ एक महत्वाकांछी जीवन जीना शुरू करें ..

— ” मूल रूप से जीवन का आनंद लें, Enjoy life to the core.–“

अगर जिंदगी में किसी तरह का कोई संघर्ष नहीं है, _ तो समझिए की तरक्की भी नहीं है.
सांचे में हमने औरों के ढलने नहीं दिया, _ दिल मोम का था फिर भी पिघलने नहीं दिया.
दायरा हर बार बनाता हूं ज़िंदगी के लिए, _ लकीरें वहीँ रहती हैं _ मैं खिसक जाता हूं..
“सच्चाई और अच्छाई का फल सदैव शुभ एवं सुखद ही होता है, _ नियम भी यही है “.
“सच बोलने की आदत” _ हमें किसी भी परिस्थिति का सामना करने का साहस देती है.
ये जिंदगी, तमन्नाओं का गुलदस्ता ही तो है, _  कुछ महकती है, और कुछ मुरझाती है.
मेरी एक औऱ दुनिया है, _ जहां मैं खुद लिखता हूँ, पढ़ता हूँ, औऱ खुश भी रह लेता हूँ..
जिसे कभी जीना आया नहीं, तुम उसी की बातें करते रहो _ “मैं प्रेम वश सुनता रहूंगा”
अधिक ध्यान उस पर दें, जो आपके पास है, _ उस पर नहीं जो, आपके पास नहीं है.
हमें खुद अपने सितारे तलाशने होंगे, _ ये एक जुगनू ने समझा दिया चमक के मुझे..
एक ऐसा जीवन बनाएं जो अंदर से अच्छा लगे, न कि ऐसा जो बाहर से अच्छा लगे.
मेरे हालात तय नहीं करेंगे की मैं कैसा हूँ, _ मैं तय करूँगा की मेरे हालात कैसे होंगे..
जो अपनी जिंदगी में संतुष्ट नहीं है, _ वही दूसरों की जिंदगी में ताक झाँक करता है..
जीवन के प्रति हमारा रूख ही जीवन का रूख, _ हमारे प्रति निर्धारित करता है.
अपने दिल की सुनिए _ उसे पता होता है की _ आप सच में क्या बनना चाहते हैं.
जो जीवन को पढ़ना जानता है, _ उनके लिए जीवन स्वयं सत्य उजागर करता है.
दिमाग से मत हारना _ फिर ना कोई घटना तोड़ सकेगी _ ना कोई हरा पायेगा…
किसी चिन्ता को दूर करने के लिए किसी फैसले पर पहुँचना बहुत जरुरी होता है.
कोशिश ऐसी करनी चाहिए की हारते हारते, _कब जीत जाओ पता भी ना चले.
जो व्यक्ति थोड़े में भी खुश रहता है _सबसे अधिक ख़ुशी उसी के पास होती है.
कुछ गलत लोगों से तू खुद हमें दूर कर देता है, ताकि हमारी ज़िंदगी खराब न हो.
खो देते हैं,..फिर..’खोजा’ करते हैं….यही खेल हम, ज़िन्दगी भर खेला करते हैं!
अपने आप से प्यार करें, जीवन की हर हलचल का आनंद लें, जीवन अद्भुत है.
बहुत कुछ खोना पड़ता है जिंदगी में, _ तब जाकर खुद से मुलाकात होती है..
जमाने में उसने बड़ी बात कर ली.._ खुद अपने से जिसने मुलाकात कर ली…
ज़िन्दगी वो नहीं जिसमें ऐशो आराम हों, _ ज़िन्दगी वो है जिसमें संतुष्टि हो.
जिंदगी में कुछ भी डरने के लिए नहीं है, _ इसमें सब कुछ समझने के लिए है..
हमेशा दूसरों के लिए सोचना बंद करें, _ अपनी खुशियों के लिए जीना सीखें !
दूसरों से बेहतर होने की चिंता न करें, _ खुद को बेहतर बनाने पर ध्यान दें.
जीवन वास्तव में सरल है, _ लेकिन हम इसे जटिल बनाने पर जोर देते हैं.

जिस दिन जीवन सपना मालूम पड़ता है, _ उसी दिन चित शांत हो जाता है.

मैं जीवन से प्यार करता हूँ, _ क्योंकि इसके अलावा और है ही क्या !!
भीड़ से भागा हुआ हूं साहब, _ बड़ी मुश्किल से जाना कि मैं _ कौन हूं .!
अपना मार्ग स्वयं तय करना, _ मतलब जीवन को जीवंतता से भर देना.
उगते हुए सूरज से मिलाते हैं हम निगाहें, _ बीते हुए कल का मातम नहीं मनाते..
ज़िंदगी बहुत छोटी है यारों _ इसे और छोटी बनाने की जरुरत क्या है !
जब कोई कुछ अच्छा और उचित कार्य करता है तो _जीवन कितना अच्छा होता है !!
ज़माने में सब ज़िन्दगी यूँ गुज़ारें, _ गुलिस्तां में रहती हैं जैसे बहारें ..
आपने जो कुछ भी खोया है, _ उसके लिए आपने कुछ और पाया है.
ज्यादा दूर देखने की चाहत में, _ बहोत कुछ पास से गुज़र जाता है !!
जीवन एक आइसक्रीम है, _ पिघलने से पहले इसका पूरा आनंद लें.
ज़िन्दगी बड़ी तुनुक मिज़ाज है, _ छोटी-छोटी बातों पर रूठ जाती है.
छोटी सोच संदेह को जन्म देती है, _ और बड़ी सोच समाधान को !!
सफल होने के लिए नहीं _ बल्कि मूल्यवान बनने का प्रयास करें.
अपने अतीत को भुला दो, _ वर्तमान को तुम्हारी अधिक ज़रूरत है…!!!
समझ जितनी उच्चतम होगी, _ जिंदगी उतनी ही हसीन होगी..!!
जीवन सरल और सुन्दर है, _ जब तक हम स्वयं इसे उलझा न दें.
आगे का इतना भी मत सोचो कि _ अब का मज़ा ना ले पाओ !!
अतीत से ज़ख्म नहीं लिए जाते, _ अतीत से सीख ली जाती है.
बाहर से शांत दिखने के लिए _ अंदर से बहुत लड़ना पड़ता है !
अब हम जो सोचते हैं, _ वही तय करेगा कि हम कहां पहुंचेंगे..!
रुठ जाते हैं बे’वजह ख़ुद से, _ ज़िन्दगी कब उदास करती है !!
आप बदले तो कुछ नहीं बदला, हम बदलेंगे तो माहौल बदल देंगे !!
छिप-छिप के जीते हैं लोग, आप जैसे हैं वैसे क्यों नहीं जीते ?
जीवन में सरल चीजों का आनंद लेने के लिए समय निकालें..
मिट्टी का तन मस्ती का मन, _ छण भर जीवन मेरा परिचय…
” कल उन लोगों का है _ जो आज इसकी तैयारी करते हैं “
कितना सरल हो जाता है जीवन, _ जब विकल्प नहीं रहते..
सिर्फ अपना ख़याल रखना था, _ ये भी ना हो सका हमसे..
एक दिन सच बोलना पड़ेगा _ नहीं तो दम घुट जाएगा…
” खुद को खुश रखिए,” यह भी एक बड़ी जिम्मेदारी है…
जैसी हमारी सोच होती है, _ वैसा ही हम जीवन जीते हैं..
तार तार को _ सितार बनाने के हुनर का नाम ज़िंदगी है.
चैन की सांस लेना ही सही और वास्तविक जीवन है.!!
धीमे चलें और जीवन में साधारण सुखों का आनंद लें.
थोड़े में भी पूरी तरह से जीना _ सबसे बड़ी दौलत है…
अच्छे के साथ बुरा भी_ उसके अच्छे के लिए होता है.
स्वयं को जीतना ही पहली और सबसे अच्छी जीत है.
ज़िन्दगी खूबसूरत है, _ तुम जीने की तो ठानो …!!!
ज़िंदगी जी लीजिए, _  _वरना गुजर जाएगी …!!!!
हर सुख अपने साथ _ अपने ढंग का दुख लाता है !
महंगी है ये ज़िंदगी _ अब कोई छोटा सौदा नहीं…
जो अन्दर से साफ है, _ वही बाहर से चमकता है..
” अच्छी चर्चा करना _ धनवान होने के समान है “
जीवन …… मन जहाँ से रम जाये _ वही जीवन….
ज़िन्दगी आसान नहीं है, लेकिन खूबसूरत जरूर है.
वाकई दुखी होते हम, _ तो दुख छोड़ न देते ?
जीवन में, जीवन ढूंढ़ते, जीवन बीत चला !!
ज़िन्दगी है जी लो, _ वरना गुजर जायेगी !!
“जिंदगी खूबसूरत है लेकिन… शर्त लागू”

Life is beautiful but… Condition Apply

सच्चे लोग अपनी सरलता और पवित्रता में संतुष्ट रहते हैं, वे किसी को भी_

_प्रभावित करने की कोशिश नहीं करते, _ ” क्योंकि वे जानते हैं कि वे कौन हैं “

-“सरलीकरण का अर्थ है _ जो मायने रखता है उसके लिए जगह बनाना.”

जब हम खुद अपनी जिंदगी को बेशकीमती समझेंगे _ तभी यह दूसरों की नजर में भी मूल्यवान होगी..!!!

दूसरे शब्दों में – जब जीवनमूल्य निर्धारण स्वयं के हाथ है तो फिर क्यों न इसे अमूल्य समझा जाय…!!!..??

यदि हम अपने आप को केवल आजीविका के लिए तैयार करते हैं तो, _हमारे जीवन का

_ कोई मतलब ही नहीं रह जाता, जीवन को समझना कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है.

ये जो बुद्धि आज इतने रास्ते खोजती है, ये मन जो आज इधर – उधर भाग रहा है, यह शरीर जिसकी सजावट रोजाना की जा रही है ; _ एक दिन सब जवाब दे जाएंगे, _

_ यह जानते हुए भी अगर तुम इन पर कार्य नहीं करते हो तो यह आश्चर्य की बात है ..

कहां ” टिकना ” है कहां ” अटकना ” है और कहां ” छटकना ” है ;

_ ये पता चल जाए तो जीवन में कभी ” भटकना ” नहीं पड़ेगा !!

अगर हम अपनी समझ से जीवन नहीं जी रहे हैं तो हम_

_ अपने जीवन का अपमान कर रहे हैं ..

अब हार तुम सकते नहीं, यह नियति को संदेश दे दो _

_ हारेगा अब से ” हार ” भी, तुम ऐसा संकल्प ले लो !!

रोजमर्रा की छोटी – छोटी बातों में खुशियां ढूंढना सीखो, _

_ क्योंकि खुशी की बड़ी वजहें आसानी से नहीं आतीं ..

जज़्बातों में बह कर खुद को किसी के अधीन मत कीजिए,

खुदा और खुद के अलावा _ किसी पर यक़ीन मत कीजिए..

रास आ जाए जिस पंछी को _ सोने के पिंजरे का जीवन _

उन पंखों के लिए _ कोई आकाश नहीं होता है..

मैं रोज़ रोज़ _ तबस्सुम { मुस्कान } में छुपता फिरता हूँ,

उदासी है कि मुझे रोज़ ढूंढ लेती है..

जब भी मिलती है मुझे, अजनबी लगती है __

ज़िन्दगी रोज़ नए रंग _ बदलती है ..

ज़िन्दगी वही है, जो जी रहे हैँ ; _

_ ये करेंगे वो करेंगे, ये तो ख्वाब हैँ !!!

तुम अगर खुश हो तो शोर मत मचाओ.,_

_ क्योंकि उदासियाँ _ कच्ची नींद सोती हैं..

स्वस्थ और बुद्धिमान लोग हमें कम ही मिलेंगे,

हम ऐसे लोगों के साथ घिरे हुए हैं, जो एक नशे में जीवन को जी रहे हैं.

” ऊपर वाला जो करता है अच्छे के लिए ही करता है,”_ ये बात हमे

तब महसूस होती है, जब हमारे साथ बुरा होने के बाद अच्छा होने लगता है.

” – कभी कभी कुछ काम का न होना _ कुछ अच्छे का होना होता है, _ काम न होना भी शुभ है -“

जब रब को आपसे प्रेम होता है ना, तो वो उन तमाम लोगों को

आपसे दूर कर देता है,,,……जो आपके काबिल नहीं होते…

तुझे सब पता होते हुए भी … यार

फिर क्यों मिलवाता है _ _ दर्द देने वालों से !!!

जिंदगी बहुत छोटी है… लेकिन आपको इसे मीठा बनाना होगा !

Life is so short…but you have to make it sweet !

यदि एक छोटा सा बीज एक बड़े से पेड़ को जन्म दे सकता है, तो जरा सोच कर देखो कि

हमारा एक छोटा नेक विचार हमारे जीवन में कितनी खुशियों को जन्म दे सकता है.

जब आप सुबह उठते हैं, तो सोचें कि जीवित रहना कितना कीमती विशेषाधिकार है – सांस लेना, सोचना, आनंद लेना, प्यार करना.

When you arise in the morning, think of what a precious privilege it is to be alive – to breathe, to think, to enjoy, to love.

खुद को बदलने का सबसे तेज तरीका है, उन लोगों के साथ रहना _

_ जो पहले से ही उस रस्ते पर हैं, जिस पर आप जाना चाहते हैं.

-” जिनकी संगति से जीवन कीमती बने उनकी संगति करनी चाहिए “

जिंदगी को समझो तो खुशियां_ नही तो गम का दरिया है,_

_ सुख और दुख कुछ भी नही _अपना अपना नजरिया है..

थोड़ी सी ज़िन्दगी में, कैद ना किया कर, ख़ुशियों के बादल ;_

_ वजह,,,,,बेवजह,,,,,, खुल के मुस्कुराया कर !!!!

घोंसला बनाने में….हम यूँ मशगूल हो गए …!

की उड़ने को पंख भी थे…. ये भी भूल गए…!!!

छोटी छोटी बातों में.. जीने का मज़ा छुपा होता है…

ख्वाहिशें तो बस ___ जीना दुश्वार करती हैं….

कभी कभी _ मन को मना लेना ही बेहतर होता है..

हर जिद _ हमें खुशी नहीं देती..

लगी है प्यास _ चलो रेत निचोड़ी जाए..

अपने हिस्से में _ समन्दर नहीं आना वाला…

आज थोड़ी बिगड़ी है _ कल फिर संवार लेंगे ;

_ ” ज़िंदगी है “, जो भी होगा _ संभाल लेंगे ..

रुला ले जितना रूला सकती है ए जिंदगी, _

_ हमने भी तुम्हे हँस कर गुजारने की ज़िद ठानी है !!

आपकी जिन्दगी बहुत ही अनमोल और सुन्दर है, _

_ इसे फालतू और बेकार बातों में नहीं गवाएं ..

खुशियां उगे न खेत में, मिले न हाट बाजार ..!

अपने अंदर ढूंढ लो, भरा अतुल भण्डार …!!

सही गलत के फेर में _बेवजह मत उलझिए,,

_ औरों की छोड़ चिंता_ पहले ख़ुद तो सुलझिए !!

छोड़ दिया किसी और के खयालो में रहना,

हम अब लोगों से नहीं _ खुद से इश्क़ करते हैं .!

जिस नजर से आप दुनिया को देखोगे, _

_ आपको दुनिया वैसी ही नजर आएगी ..

तासीर एक सी रहे, बस मौसम बदलते रहें..

_ ये वो हुनर है, जो बड़ी मुश्किल से आता है..!!!

ज़िंदगी अपने हिसाब से जियो यारों ;

लोगों के हिसाब से जियोगे तो _ ना अपने रहोगे _ ना लोगों के !

जीवन उसी का मस्त है, जो स्वयं के कार्य मेँ व्यस्त है ;_

_ परेशान वही है जो, दुसरों की ख़ुशियों से त्रस्त है !!

दुनिया वाले आपका सब कुछ छीन सकते हैं _ लेकिन आप का खुश रहना नहीं

_ क्योंकि यह समझ आपके पास है !!

*- जीवन में दर्द मिलना तो स्वाभाविक है लेकिन दुखी होना न होना आप के हाथ में है.!

अपनी उपस्थिति का एहसास कराने के लिए मत जियो, अपनी अनुपस्थिति का एहसास कराने के लिए जियो..!!

Don’t live to make your presence noticed, live to make your absence felt.

उन्हीं यादों को सहेजिए,, _ जो आँखों में चमक पैदा करे ..

_ उन्हें नहीं _ जो चेहरे पर _ शिकन पैदा करे..

आते हैं हर किसी के दिन बेहतर, _

_ जिंदगी के समुद्र में हमेशा तूफ़ान नहीं होते.

जो तराशता है उसे खूबी दिखेगी..

जो तलाशता है उसे कमी दिखेगी !!

हमने खुद को, _ खुद ही तराशा है..

वर्ना _ बीत जाती ज़िंदगी,_ जौहरी को ढूँढने मे….!!

अपने – आप को, ‘ मुकम्मल, कर लो तो,_

_ फिर सब ‘ मुकम्मल, हो जाता है “

ज़िन्दगी वह नहीं जो तुम्हें मिली है, _

_ ज़िन्दगी वो है जो तुमने बनाई है !!!

तू हँस, तू मुस्कुरा और रोना कम कर दे, –

_ ज़िंदा है तू, ज़िन्दगी की नाक में दम कर दे !

रुकने की भूल बन न सकी हार का सबब _

_ चलने की धुन ने राह को आसान कर दिया..

मेरे जीवन की कमाई बस इतनी सी है, _

_ जब कभी चुनाव की बात आई, _ मैंने सदा अपने जीवन को चुना..!!

“एक ही जीवन हम दो बार जीते हैं” दूसरी बार तब जीना शुरू करते हैं..

_ जब एक दिन अचानक यह महसूस होता है कि अरे, हमने तो यह जीवन जिया ही नहीं..!!

जो व्यक्ति फालतू की बहस करता है और करता रहता है,

_ उससे हम कहते हैं, ‘दिमाग क्यों खा रहे हो ?’
_ असल में जिसके पास अपना दिमाग नहीं होता, वही दूसरे का दिमाग खाता है.
कायनात का अपना एक संगीत है, उनके लिए जो इसको सुन सकते हैं.

“Earth” has music for those who listen.

जिंदगी में कुछ चीजों को, कुछ बातों को और कुछ लोगों को जाने दीजिए,

तभी तो अच्छी चीजों, अच्छी बातों और अच्छे लोगों के लिए जगह हो पाएगी.

जीवन के सारे दुःखों की जड़ ‘चाह’ है. ‘चाह’ नजर बाहर घुमाने से पैदा होती है,

यानी जिसकी नजर सिर्फ अपने पर बनी हुई हो वह कभी दुःखी नहीं होता.

टेढ़े – मेढें रास्तों पर चलकर अहमियत मंजिल की समझ में आती है

_ जो हासिल हो सरल रास्तों से उसकी कीमत कब आंकी जाती है .!!

“आप जानते हैं कि आप किससे प्यार करते हैं _

_ लेकिन आप यह नहीं जान सकते कि कौन आपसे प्यार करता है..

जो सोचते हैं वो हो नहीं पाता, _

_ क्योंकि जो जरुरी है _ वो कोई समझ ही नहीं पाता !!

जीवन की कश्ती को पार लगाने में, _

_ सांस उखड़ जाती है अच्छे अच्छों की !!

रात कि मुट्ठी में एक सुबह भी है, _

_ शर्त यह है पहले अंधेरा तो देख ..

यदि आप फूल उगाने की जगह… _ काँटे साफ करना चुनोगे…

तब भी आप _ संसार को उतना ही सुंदर बनाओगे….

ज़िंदगी ने तो बहुत मौके दिए, दौलत के पहाड़ खड़े करने के,

लेकिन मेरी ज़िद थी, खुद की गहराइयों में उतरने की,”

इतनी उम्र बीतने के बाद मुझे यह समझ में आ गया है कि परिवर्तन को रोका नहीं जा सकता,

_ अगर वह अच्छे के लिए हो रहा है, _ तो हमें बाहें फैला कर उसका स्वागत करना चाहिए..

साहसी मनुष्य की पहली पहचान यह है कि_ वह इस बात की चिन्ता नहीं करता_

_ कि तमाशा देखने वाले लोग उसके बारे में क्या सोच रहे हैं.

गलतियाँ, असफलताएँ, अपमान, निराशा, अस्वीकृति और प्रगति विकास का हिस्सा हैं, _

_ इनका सामना किए बिना _ किसी ने कुछ भी हासिल नहीं किया है ..

हम खुशियां मनाने के लिए त्योहारों का इंतजार क्यों करते हैं. आज जब मैं अपने आस- पास की दुनिया देखता हूँ, मेरी उम्र के लोग या बाकि भी लोग पुराने नियम- कानूनों में सिमटे रहना चाहते हैं.

ये लोग हर बदलाव को डर की नजर से देखते हैं. लेकिन होना ये चाहिए कि हमें जिन्दगी के हर पल का लुत्फ उठाना चाहिए.

यह कभी मत सोचो कि तुम दूसरों की तरह क्यों नहीं हो, _ इस तरह जियो कि तुम दूसरों को यह सोचने पर मजबूर कर दो कि

_ वे तुम्हारे जैसे क्यों नहीं हैं_ ” यही जीवन जीने का वास्तविक दृष्टिकोण है “

“” हमें अक्सर यह महसूस होता है कि हमसे ज्यादा दूसरो का जीवन !!!अच्छा है !!!

_ !!! किन्तु हम ये भूल जाते हैं कि दूसरो के लिए हम भी दूसरे ही होते हैं “”

उस आदमी को कोई नहीं हरा सकता _ जो अकेले, आत्मविश्वास के साथ,

_ बाधाओं, गरीबी, दुर्भाग्य और कठिनाइयों के खिलाफ संघर्ष करने के लिए तैयार है.

आपके सिवाए आपकी खुशियों का नियंत्रण किसी और के पास नहीं है, _

_ इसलिए आपके पास खुद की किसी भी स्थिति को परिवर्तन करने की शक्ति है ..

जिंदगी एक खूबसूरत रेलगाड़ी की तरह है,_ मीलों का सफर और यादों से भरी _

_ कुल्हड़वाली चाय की तरह, _ ” जिसका जायका जिंदगी नहीं भूलती “

मेरे मन में जीवन पर सवाल उठता है कि कहीं हम बड़ी बड़ी चीजों के लिए उन सारी छोटी चीजों को नज़रअंदाज़ तो नहीं कर रहे हैं, जिनका महत्व बड़े के बराबर ही है..
इसमें संदेह नहीं कि ज़िन्दगी मुश्किलों से भरी है ;

लेकिन इसकी मेहरबानियाँ भी कम नहीं _  ” शुक्रिया करते चलो इसका “

ज़िंदगी अपनी ख़ुद की है, इसे तो पूरी शिद्दत से जीना चाहिये.

लोगों का आना-जाना लगा रहता है,_  ख़ुद के साथ रहना आना चाहिये.

यह दुनिया बिलकुल वैसी ही है, जैसा आप देखना चाहते हैं..

_ चाहें तो कीचड़ में कमल देख लो, चाहे देख लो चाँद पर दाग.

“*- कोई मुद्दा सही गलत नहीं होता, बस ताल मेल का होता है..”

आप जो नहीं हैं उसके लिए खुद से नफरत करना बंद करें _

_ और जो कुछ भी आप पहले से हैं _ उसके लिए खुद से प्यार करना शुरू करें.

आपकी अपनी खुशी का कारण कोई नहीं है – आपके अलावा, आप स्वयं हैं _

_ बाहर की दुनिया में शांति, संतोष और आनंद की तलाश में अपना समय और प्रयास बर्बाद न करें.

कभी भी दो भिन्न व्यक्ति और दो विभिन्न परिस्थितियां एक जैसी नहीं होतीं ;

कहीं ऐसा न हो कि, कल की सोचते-सोचते और तुलना करते – करते _

_ हम अपने आज को ही खो दें और फिर कल इसी आज को याद करें ;

इसलिए जिस हाल में हैं… जैसे हैं… प्रसन्न रहें __ आप मुस्कुराइए, जिंदगी मुस्कुराएगी.

———————————————————————————————————————————————————

आनंद क्या है ?

जब मन पर न सुख हावी है, न दुख हावी है, तब मन का जो निर्बोझ होना है, जो ख़ालीपन है उसे ‘ आनंद ‘ कहते हैं

” आनंद सदैव न हो तो आनंद नहीं है ” _ दुख आता है, जाता है। सुख भी आता है, जाता है।

” जो न आता कभी और जो न कभी जाता है, उसका नाम ही आनंद है ” जो हमारा स्वभाव है, स्वरूप है.

और जो व्यक्ति भी इस भीतर के स्वरूप में थिर हो जाता है, आनंद को उपलब्ध हो जाता है, स्वयं में स्थित हो जाता है.

” आनंद क्या है ” ? स्वयं से मुक्त होने पर मन का उत्सव.

_ “जो आनंद में है, वह किसी का नहीं, सबका है.”

“आनंद कहीं बाहर नहीं है ; _ यह हमारे ध्यान को ठीक करने में, स्वभाव की स्थिरता में, और हमारे मन की वापसी में है ; _ जो लोग इस रहस्य को जानते हैं _ उन्हें खुशी की तलाश बाहर नहीं करनी चाहिए !!

“बूंद के पीछे सागर फैला है, सागर बूंद को सहारा देता है ; _ बूंद को सागर का बोध करा देना, यही सब यथार्थ है !!

– लालाजी

“Happiness is not anywhere outside. It is in our fixing the attention, in the steadiness of disposition, and in the withdrawal of our mind. Those who know this secret need not search for happiness outside.” “Behind the drop the sea extends, The sea supports the drop. To make the drop realise the ocean, is all the Reality.” – Lalaji [ Heartfulness ]

मज़ेदार बात समझो !

एक बार तुमने इस बात पर ध्यान देना बंद कर दिया कि _ ” सुख मिल रहा है कि दुःख, “

उसके बाद न सुख मिलता है न दुःख.

उसके बाद वो मिलता है , _ जिसे तुम सच्ची खुशी कहते हो,

समझने वाले जिसे आनंद कहते हैं.

यदि हम सोचते हैं कि _आनंद केवल मानवीय रिश्तों से ही निकलता है तो _हम गलत हैं ;

_रब ने इसे हमारे चारों ओर रखा है… और हमें बस उस तक पहुंचना है.

“यदि आप अपने आनंद का पालन करते हैं, तो आप अपने आप को एक तरह के ट्रैक पर रख देते हैं, जो हर समय वहाँ रहा है, आपकी प्रतीक्षा कर रहा है, और जिस जीवन को आप जी रहे हैं, वह आप जी रहे हैं.

जब आप यह देख सकते हैं, तो आप ऐसे लोगों से मिलना शुरू करते हैं जो आपके आनंद के क्षेत्र में हैं, और वे आपके लिए द्वार खोलते हैं.

अपने आनंद का पालन करें और डरो मत, और दरवाजे खुल जाएंगे जहां आप नहीं जानते थे कि वे होने जा रहे हैं. यदि आप अपने आनंद का अनुसरण करते हैं, तो आपके लिए ऐसे द्वार खुल जाएंगे जो किसी और के लिए नहीं खुले होंगे.

“बस खुश रहना अच्छा है, यह जानना थोड़ा बेहतर है कि आप खुश हैं; लेकिन यह समझने के लिए कि आप खुश हैं और यह जानने के लिए कि क्यों और कैसे और फिर भी खुश रहें,

_ अस्तित्व और ज्ञान में खुश रहें, यह खुशी से परे है, यही आनंद है.

ज़ब व्यक्ति स्वयं क़ो अस्तित्व क़ो सौंप देता है तो..सम्पूर्ण अस्तित्व उस पर परम् आशीष बनकर बरस जाता है.. _ तब ना अपेक्षा ना उपेक्षा ना आकर्षण ना विकर्षण सिर्फ पूर्ण समर्पण.. __ मूल्यवान छोड़कर अमूल्य का आनंद ही परम् आनंद है.🌹💐🌹

जिसे कोई भी सुख दुःख नहीं दे सकता, वही व्यक्ति आनंद में स्थापित हो जात्ता है.

*आनंद* तब आता है जब आप अपने जीवन के साथ _इतने तालमेल से फिट हो जाते हैं, कि *आप जो भी करते हैं वही आपका आनंद होता है*

अगर आप उस काम से प्यार करते हैं जो आप कर रहे हैं, अगर आप अपने जीने के तरीके से प्यार करते हैं, तो आप स्वाभाविक रूप से ध्यान की अवस्था में हैं ;

प्रकृति ने आपके जीवन को एक उत्सव के रूप में डिजाइन किया है !! लेकिन _ जब आप दुखी होते हैं, तो आप *दुख को चारों ओर फेंक कर ब्रह्मांड को प्रदूषित करते हैं..!!

आनंद का अर्थ है, – निष्प्रयोजन मुस्कान

कोई वजह नहीं है तब भी मुस्कुरा रहे हैं, _ कोई कारण नहीं रहता लेकिन फिर भी मूड अच्छा अच्छा सा रहता है.

किसी ने हमें कुछ दे नहीं दिया, फिर भी मन में बड़ा अनुग्रह है, _ ग्रेटीटयूड की भावना है,

पता नहीं किसको मन करता रहता है धन्यवाद देने का – कि तूने इतना कुछ दे दिया..

आनंद से संतुष्टि मिलती है और संतुष्टि से आनंद मिलता है,, परन्तु फ़र्क बहुत बड़ा है ; _

_ ” आनंद ” अल्प समय के लिए और ” संतुष्टि ” जीवन भर के लिए आनंद देती है.

*एक दिन बिना**आनंद के बीते,* *तो आपने जीवन का एक दिन गवाँ दिया ;

_ और एक दिन आनंद में बीता तो एक दिन आपने कमा लिया है, यह ध्यान में रखें..*

“अपने अंदर एक ऐसी जगह ढूंढो जहाँ आनंद हो, और आनंद दर्द को जला देगा”

“Find a place inside where there’s joy, and the joy will burn out the pain.”

मनुष्य होने का आनंद सृजनात्मकता में मिलता है, उपभोग में नहीं.!!

The joy of being human is found in creativity, not consumption.

मनुष्य को ज्ञात दर्द के साथ जीना ठीक है लेकिन अज्ञात आनंद से दूर भागना है.

Humans are okay to live with known pain but run away from unknown joy.

जीवन इतना कीमती है कि इसे बिना हर पल का आनंद लिए,

_ फिसल जाने नहीं दिया जा सकता..

इंसान जब अपने आंतरिक गरिमा से दूर होता है, तब सस्ती ख़ुशी उस के लिए बहुत बड़ी चीज हो जाती है ;

” – आनंद और ख़ुशी में भेद कर पाने का विवेक पैदा करो — “

प्रकृति में हर ओर आनन्द ही आनन्द फैला पड़ा है,

लेकिन हमारा ध्यान केवल अपने अभावों और दूसरों की समृद्धि पर लगा रहता है.

जिस जीवन में आप बहे जा रहे हैं, अगर वहाँ आनंद उपलब्ध नहीं होता है,

_ तो जानना चाहिए _ आप गलत बहे जा रहे हैं.

” सुख दुःख साझ़ा किया जा सकता है _ आनंद साझ़ा कभी नहीं होता,

_ आनंद तो पूर्णतः व्यक्तिगत अनुभूति है, “

जो सुख की तरफ जाता है _ वह दुख पाता है,

_ जो आनंद की तरफ जाता है _ वह सुख पाता है..

यदि आप कोई काम कर रहे हैं और आपको उस काम में, _

_ आनंद नहीं आ रहा तो आप उस काम के लायक नहीं हैं ..

ज़िन्दगी के बेहतरीन पलों का आनंद लें जिन्हें आपने अपने लिए चुना है, _

_ हममें से बहुतों में ऐसा करने की हिम्मत या इच्छाशक्ति नहीं है..

जब आप की ऊर्जा आप के ही भीतर घूमती है और आप में ही लीन हो जाती है _

तब _ आप की शक्ति भी नहीं खोती और आनंद भी उपलब्ध होता है..

“जब तक कोई वर्तमान में पूरी तरह से जीने में सक्षम नहीं होता है, तब तक भविष्य एक धोखा है ; _ ऐसे भविष्य के लिए योजना बनाने का कोई मतलब नहीं है _ जिसका आप कभी आनंद नहीं उठा पाएंगे !!”

_ जब आपकी योजनाएँ परिपक्व होंगी, तब भी आप किसी और भविष्य के लिए जी रहे होंगे !!!

सफलता वो है _ जो दुनिया देखती है ;

सुफ़लता वो है _ जिसमें आप आनंदित होते है _ भले दुनिया को दिखे या न दिखे ;

लेकिन प्रफुल्लता वो है _ जिसमें आप का आनंद अंदर और बाहर दोनो तरफ़ बहता है.

दुख को देख न पाना आनंद नही हैं, _ बल्कि आनंद है_ जो दुःख को दुःख और ख़ुशी की तरह देख सके और उसके निदान का प्रयास करे.
” धन ” अकेला आनंद नहीं खरीद सकता, हालांकि यह मदद कर सकता है ; आनंद एक कला है.. _ और एक ऐसा कौशल _ जिसके लिए हमारे पास बहुत कम प्रतिभा या ऊर्जा है”
जब कोई कहता है कि उसका जीवन अच्छा है, तो इसका मतलब है कि वह उन बुनियादी चीजों तक पहुंच बना सकता है जो उसे आराम और आनंद देती हैं.

_ एक अच्छे जीवन को आत्म-संतोषजनक और आत्म-संतुष्ट करने वाला के रूप में वर्णित किया जा सकता है.!!

सबसे अधिक दिखाई देने वाला आनंद _ केवल तभी हमारे सामने प्रकट हो सकता है _ जब हम इसे अपने भीतर रूपांतरित कर लेते हैं.

“अपने आनंद का पालन करें और ब्रह्मांड आपके लिए दरवाजे खोल देगा जहां केवल दीवारें थीं”

खुशी बाहरी परिस्थितियों पर निर्भर है- लेकिन आनंद आत्मा का एक गुण है और हमारे भीतर है- इसकी अभिव्यक्ति है या नहीं, यह हम निर्धारित करते हैं.

मैं आपके सबसे आंतरिक अस्तित्व के आनंद के संपर्क में रहने की सलाह देता हूं ; _खुशी बहुत बड़ी है और मैं इसका आनंद ऐसे लेता हूं जैसे मैं ग्रेवी का आनंद लेता हूं, लेकिन मैं इस पर निर्भर नहीं हूं.

“आनंद अपने ही भीतर पाया जाता है.”

हम सभी इस दुनिया में इधर-उधर खुशियां ढूंढ रहे हैं, लेकिन हमें यह महसूस करना चाहिए कि खुद से और खुद के लिए खुश रहना ही खुशी की कुंजी है ; _ आप ही एकमात्र व्यक्ति हैं जो खुद को खुश कर सकते हैं, हमेशा याद रखें कि आपके लिए कोई नहीं है, हर कोई अपनी समस्याओं से निपटने के लिए संघर्ष कर रहा है, इस व्यस्त दुनिया में कोई भी स्वतंत्र नहीं है.

अगर आपको लगता है कि कोई आएगा और आपको खुश करेगा, तो इसका मतलब है कि आप खुद से झूठ बोल रहे हैं, _ क्योंकि यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपने लिए काम करें, किसी और की नहीं ; _ इसलिए हमेशा अपने भीतर खुशी की तलाश करें.

आनंद में रहने का मेरा निर्णय _ दुखी होकर अपने जीवन का एक मिनट भी बर्बाद नहीं करना है ;

_ आनंद लेने और सराहना करने के लिए हमेशा कुछ न कुछ होता है ;

_ मैं उन चीजों पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं, जो सही और अच्छी हैं _ न कि _ उन चीजों पर _ जो मुझे परेशान करने वाली या अप्रिय लगती हैं..!!

_ *एक गाजर के दो टुकड़े करें ; _ एक को चीनी की चासनी में और दूसरे को नमक लगा कर रख दें..!!

_ *कुछ दिन बाद एक टुकड़ा मुरब्बा और दूसरा टुकड़ा अचार बन जाएगा. _गाजर वही है लेकिन नतीजा अलग-अलग..

_ इसलिए जो कुछ बनना चाहते हैं, वैसे माहौल के लोगों में बैठें..!!

हम हमेशा बेहतर कल के लिए काम करते हैं ; _ लेकिन जब कल आता है तो _ आनंद लेने की बजाय _ हम फिर से बेहतर कल के बारे में सोचने लगते हैं ! आइए आज का दिन बेहतर बनाएं !!

We always work for a better tomorrow. But when tomorrow comes, instead of enjoying, we again think of a better tomorrow! Let’s have a better today.

आपका उद्देश्य उन छोटी-छोटी चीजों में पाया जाता है जो आप सहजता से करते हैं _और जो आपकी आत्मा को अधिक आनंद देती हैं.
सत्य के साथ जीते हो तो फिर धन कम हो या ज्यादा _ आप उसमें आनंदित रहना सीख जाते हो..
अगर आप खुद ही आनंद के स्त्रोत बन जाते हैं, तो आपके जो भी रिश्ते होंगे, वो शानदार होंगे..!!
यदि आप नेक दिल हैं तो _ आपके आस- पास के लोग अवश्य ही आनंद का अनुभव करेंगे.
जो व्यक्ति अपने साथ बहुत आनंद अनुभव करता है, _ दूसरे उसके साथ बड़ा आनंद पाएँगे.

“एक व्यक्ति जो अभी का आनंद लेता है _उसे खुशी के लिए यादों से चिपके रहने की जरूरत नहीं है”

आनंद बहुत बहुत बहुत महंगा था और आश्चर्य !! इसे वही खरीद पाए,

__ जिनके पास कुछ भी नहीं था..!!

आनंद पहली अच्छाई है. यह हर पसंद और हर नापसंद की शुरुआत है ;

_ यह शरीर में दर्द और आत्मा में परेशानियों का अभाव है.!!

खुद से बोलिये : मैं खुश हूँ, मैं स्वस्थ हूँ ;

_मेरा जीवन खुशियों से भरा हुआ है और मैं उसे आनंद के साथ जी रहा हूँ..!!

आनंद से हमारा तात्पर्य उस अवस्था से है ;

_जिसमें शरीर दर्द से और मन चिंता से मुक्त होता है.!!

वास्तविक आनंद मन की वह अवस्था है,_ _जिसमें आनंद का ख़याल भी नहीं रहता.
जो स्वयं में आनंदित होगा _ उसे किसी की भी पीड़ा बहुत जल्द दिखाई पड़ती है.
हर एक इंसान का नजरिया अलग होता है, _ पर तलाश तो आनंद ही होता है..
कुदरत ने तो…आनंद ही आनंद दिया था,  __ दुःख तो…हमारी खोज है.
आनंद कदम – कदम पर है,_ बात बस इतनी कि हम कैसे जीते हैं.
जो इंसान आनंद में है _ वह अस्तित्व के उद्देश्य को पूरा कर रहा है.
आनन्द में ज्ञानियों ने या तो ऊंची उड़ान भरी थी या फिर मौन में चले गए थे.!!
वास्तविक आनंद मन की वह अवस्था है, जिसमें सुख का भी खयाल नहीं रहता..
मुझे लगता है कि आनंद, पवित्रता के निकट आने पर उत्पन्न होने वाली तरंग है..!!
“जीवन से आनंद उठाओ…जितना हो सके ; _ आनंद से कभी कोई नहीं मरा..”
खुशी देखकर दूसरों की, आनंदित होना भी, स्वस्थ मन की पहचान है !!
“आनंद एक नृत्य है _जिसमें कलाकार और दर्शक एक होते हैं”
सभी संवेदनाएँ सत्य हैं; आनंद हमारा स्वाभाविक लक्ष्य है.
जो आदमी आनंद में है _ वह सुख नहीं चाहता है.
आनंद है स्वभाव तुम्हारा, है उत्सव तुम्हारी जात ;

अनहद में है विश्राम तुम्हारा, बस इतना रखना याद ;

यह जीवन है एक सराय, नहीं करना रुकने की बात ;

मृत्यु जीवन से अलग नहीं, ये है जीवन का भाग ;

बंधो न तुम, न बांधो किसी को, बस इतना सा तुम कर लो ;

हर पीड़ा को हर लूंगा मैं, तुम मुझको अपना कर लो.

समय समय पर मन मेरा मुझे यात्रा, कहीं घूम आऊं – की तैयारियों और आने वाले अद्भुत आनंद की प्रतीक्षा में उलझाए हुए रहता है _ और मैं निकल भी जाता हूँ _

_ लेकिन पूरी यात्रा के दौरान एक बात हमेशा खटकती रहती है कि जिस आनंद के लिए इतनी तकलीफें उठाई, वही आनंद घर पर भी अधिक सुगमता से पाया जा सकता था.

पहाड़ पर मन घर की सोचता है और घर पर पहाड़ की, __ आनंद न दृश्य में है और न ही दर्शक में वरन दृष्टा भाव में ही शाश्वत आनंद है.

यही है ज़िन्दगी ??

यही तो है जिंदगी तो इसका आनंद.. कब कहां कैसे क्या होता है ! हम क्या सोचते हैं, और क्या हो जाता है.

जिंदगी में अक्सर हम कुछ लोगों को इतना करीबी मान लेते हैं _ जैसे उनके बिना जिंदगी संभव नहीं ; _ लेकिन वक्त और जीवन का फलसफा कुछ और ही है मेरे यार !

कब कहां किस मोड़ पर जिंदगी बदल जाए, हाथों से हाथ छूट जाए, लोगों का पलायन हो जाए,

जो सोच न सके कि कभी ऐसा हो जाता है.. यही है ज़िन्दगी और उसकी रीत,

और जीवन के रंगमंच में कठपुतली सा दिल और उसकी संजीदगी !

हमारे लिए समय बहुत कम है और यदि हम जीवन में इस समय का आनंद नहीं लेते हैं तो शायद हमारा जीवन अधूरा होगा,

_इसलिए मैं सोचता हूं कि इसमें थोड़ा समय बिताया जाए ;

_मेरा मानना ​​है कि_ हजारों व्यस्त जीवन में हर किसी को बाहर जाना चाहिए और जीवन का आनंद लेना चाहिए..!!

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected