हम कौन हैं, क्यों हैं ??????
हम विज्ञान के तहत आसमान -चाँद- तारे एवं अन्य ग्रहों की बाते करते है, समुद्र की गहराई नापने और जानने की कोशिश करते है, अपना भविष्य जानने की कोशिश भी करते है ! किन्तु हमें हम कौन हैं ? कहाँ से आये हैं ? क्यों आये हैं ? इस संसार में हमारा सबसे सही कार्य और उपयोग क्या है ? इन प्रश्नों के उत्तर जानने का प्रयत्न भी अवश्य करना चाहिए !!!