मस्त विचार 3194

आईना हूं तेरा, क्यूं इतना कतरा रहे हो.

_ सच ही कहूंगा, क्यूं इतना घबरा रहे हो..

मैं आईना हूँ दिखाऊंगा दाग़ चेहरे के, जिसे खराब लगे सामने से हट जाए..
आईना भला कब किसी को सच बता पाया है,_ जब भी देखो दांया तो बायां नज़र आया है !!

_ इस लिए खुद को आईना समझकर दूसरों की कमियां बताने वाले लोग किसी को जज करना बन्द करें,

_ सभी की जिन्दगी एक जैसी नही होती, अलग अलग समस्याएं भी होती हैं,

_ बस फर्क है कि वक्त सही हो तो इंसान महान नजर आता है और वक्त खराब हो तो हैवान !

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected