बुद्धिमान बनने के लिए कल तक टालमटोल मत करो. हो सकता है कि तुम्हारे लिए कल का सूर्य कभी उदित ही न हो.
ऐसा युवक खोजना जो न तो स्वयं की दृष्टि में बुद्धिमान हो और न ही संसार की दृष्टि में मूर्ख हो, बहुत कठिन कार्य है.
अनिश्चितता और अपेक्षाएं जीवन का आनंद हैं ; सुरक्षा एक नीरस चीज है.
शीघ्रता में विवाह करने पर हम फुरसत से पश्चाताप करते हैं.