किसी के काम जो आए उसे “इंसान” कहते हैं.
पैगाम ए इश्क फैलाए उसे “इंसान” कहते हैं.
किसी के दुख और तकलीफ को महसूस करके खुद, जिसकी आँख भर आए उसे “इंसान” कहते हैं.
हुकूमत बाजुओं के ज़ोर पर तो कोई भी कर ले, जो सबके दिल पे छा जाए उसे “इंसान” कहते हैं.
वैर की आग से जलती हुई नफरत की खेती पर, सुकून ओ चैन बरसाए उसे “इंसान” कहते हैं.
सिकंदर भी खाली हाथ ही जाते हैं दुनिया से, जो कुछ नेकी कमा जाए उसे “इंसान” कहते हैं.
राह ए जिंदगी में जब सहारे छूट जाएं सब, कभी जो ना डगमगाए उसे “इंसान” कहते हैं.
उलझन रोज़ आएगी है जब तक जिंदगी अपनी, जो हर मसले को सुलझाए उसे “इंसान” कहते हैं.
हर मुश्किल के पत्थर को बना कर सीढ़ियाँ अपनी, जो मंज़िल पर पहुंच जाए उसे “इंसान” कहते हैं.
इंसान रोते हुए पैदा हुआ, शिकायत करते हुए जिया और असंतुष्ट होकर दुनिया से चला गया !!
..यह तो बस मानव जीवन की कहानी है..!!